Venom: The Last Dance । अंतिम ट्रेलर में दिखाई गयी विलेन की झलक, कौन है Knull और क्यों ये वेनम के पीछे पड़ा है?

By एकता | Sep 13, 2024

अभिनेता टॉम हार्डी की फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' का अंतिम ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में फिल्म के विलेन 'नल' की झलक दिखाई गयी है। मेकर्स ने इस विलेन को बहुत खतरनाक रूप में पेश किया है, जिससे खुद वेनम को भी डर लगता है। बता दें, फ्रैंचाइजी की ये आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के अंत में एडी ब्रॉक और वेनम एक बड़ा त्याग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Cardi B ने साझा की तीसरे बच्चे की पहली झलक, तस्वीरों में नजर आए पूर्व पति Offset


वेनम के ट्रेलर के रिलीज के बाद से दर्शक मार्वल कॉमिक्स के राक्षस 'नल' को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं। ट्रेलर में विलेन की छोटी सी झलक ही दिखाई गयी है। इस झलक में, 'नल' वेनम जैसे अन्य सिंबियोट्स से भरे कमरे में एक बड़े सिंहासन पर बैठे हुए दिख रहे हैं। उन्हें अपने पंजे वाले हाथ और चेहरे पर लटके अपने लंबे बालों को देखते हुए देखा जा सकता है। बता दें, नल वेनम और उसके जैसे सिंबियोट्स को बनाने वाला निर्माता है। अब वो क्यों वेनम को खत्म करना चाहता है, इस बात का खुलासा फिल्म की रिलीज पर ही होगा।


प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार