अगले महीने तीन दिन बंद रहेगी दिल्ली हवाई अड्डे की एक पट्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2017

नयी दिल्ली। अगले महीने दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन सेवाएं कुछ दिन प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली हवाई अड्डे की एक हवाई पट्टी 7 नवंबर से तीन दिन के लिए बंद रहेगी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में कुल तीन हवाई पट्टियां हैं। यह देश का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। हवाईअड्डा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय रख-रखाव एवं मरम्मत संबंधी कार्यों के लिये लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया जगत का एक खास हिस्सा नियम, संहिता का पालन करता है तो दूसरा हिस्सा हैशटैग के साथ होड़ करते हुए हेडलाइन से टीआरपी, दर्शकों को टिकाए रखने के पीछे भागता है ।’’ सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए ईरानी ने कहा कि कुछ लोग इसे ‘ध्यान भंग करने’ वाला बताते हैं, उनका मानना है कि यह इंटरनेट, मोबाइल और एक साथ आते विषयवस्तु के साथ नये तरीकों में कहानियां कहने का नया मार्ग देता है। उन्होंने कहा कि अगर यहां युवा श्रोताओं से पूछा जाए कि आज उनमें से कितनों ने सुबह में एआईआर सुना और कितनों ने प्राइवेट चैनल तो जवाब एआईआर महानिदेशक के लिए सभावित तौर पर विषम होगा। हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...