By रेनू तिवारी | Jul 25, 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दो डबल डेकर निजी बसों की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है।
टक्कर के वक्त दोनों वाहन बिहार से दिल्ली की ओर जा रहे थे। एक बस अचानक रुकी तो दूसरी जो तेज रफ्तार में थी उससे टकरा गई। घायलों को इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बाराबंकी पुलिस प्रशासन की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की।