उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों की टक्कर, 8 की मौत कई गंभीर रूप से घायल

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दो डबल डेकर निजी बसों की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है।

 

इसे भी पढ़ें: संसद की कार्यवाही ‘विषम परिस्थितियों’ में ही बाधित की जानी चाहिए : मनीष तिवारी


टक्कर के वक्त दोनों वाहन बिहार से दिल्ली की ओर जा रहे थे। एक बस अचानक रुकी तो दूसरी जो तेज रफ्तार में थी उससे टकरा गई। घायलों को इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: President Droupadi Murmu Oath Live | राष्ट्रपति भवन पहुंची द्रौपदी मुर्मू, संसद के सेंट्रल हॉल में लेंगी कुछ देर में शपथ


बाराबंकी पुलिस प्रशासन की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की।


प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार