दिल्ली में पिछले तीन सालों में सांसदों के घरों में चोरी के 73 मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

दिल्ली में पिछले तीन सालों में सांसदों और विधायकों के घरों में चोरी के करीब 73 मामले दर्ज किए गए हैं और इस संबंध में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में सांसदों और विधायकों के घरों में चोरी के 25 मामले दर्ज हुए और नौ लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2015 और 2016 में क्रमश: ऐसे 29 तथा 19 मामले दर्ज किए गए। दोनों वर्षों में इन मामलों के संबंध में क्रमश: 12 और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष अभी तक ऐसे दो मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए नार्थ और साउथ एवेन्यू में सांसदों के आवासों की सुरक्षा के लिए दो पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि वीआईपी इलाकों की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के मकसद से पुलिस चौकियों की स्थापना, पीसीआर वैन द्वारा नियमित गश्त और सेवकों की जांच आदि की जाती है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...