By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2016
लखनऊ। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भर्ती परीक्षा में जालसाजी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ की 122वीं वाहिनी के उप सेनानायक जयकरन सिंह ने बताया कि बल की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को शारीरिक परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के नाम पते की लिखावट लिखित इम्तेहान में कापियों पर दर्ज लिखावट से मेल नहीं खाने पर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में कुछ अभ्यर्थियों के खिलाफ तहरीर दी थी।
उन्होंने बताया कि जांच में यह शक पुख्ता होने पर बृजेश कुमार, दीनानाथ पटेल, सुरजीत कुमार और निरंजन कुमार नामक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, बरेली के पुलिस उपाधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया कि जिले में जारी आईटीबीपी भर्ती की कवायद के दौरान लिखावट मेल नहीं खाने पर सचिन, नकुल तथा रामकुमार नामक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी जिले में आईटीबीपी और बीएसएफ की परीक्षा में गड़बड़ी करने पर आठ जालसाजों को हाल में गिरफ्तार किया गया था।