करोड़ों रुपये कमा रहे हैं भारतीय, 10 करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या में 63% की बढ़ोतरी

By रितिका कमठान | Sep 18, 2024

देश में कई ऐसे लोग हैं जो हर वर्ष करोड़ों रुपये कमा रहे है। आंकड़ों की मानें तो बीते पांच वर्षों में देश में 10 करोड़ रुपये से अधिक आय वाले लोगों की संख्या में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च द्वारा हाल ही में हुई रिसर्च की मानें तो हर साल 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों की संख्या में 20,034 की वृद्धि हुई है। आंकड़ों की मानें तो  हर साल 4,000 लोग 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमा रहे हैं।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में देश में 10 करोड़ से अधिक आय वाले लोगों की संख्या 31,800 तक पहुंच गई है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के अनुसार, देश में 5 करोड़ रुपये से अधिक आय वाले लोगों की संख्या भी 5 साल के भीतर डेढ़ गुना बढ़ गई है। वर्तमान में 58,200 लोग इतना कमाने लगे है। सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 और 2024 के दौरान लोगों की आय में इजाफा हुआ है। यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान कोविड-19 महामारी ने भारत समेत पूरी दुनिया को काफी नुकसान पहुंचाया।

 

रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 50 लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले लोगों की संख्या भी 49 प्रतिशत बढ़कर पिछले 5 वर्षों में 49 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसी अवधि में 10 करोड़ से अधिक सालाना आय वाले लोगों की कुल संख्या 121 प्रतिशत बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये हो गयी। वहीं 5 करोड़ से अधिक आय वाले लोगों की कुल संख्या भी 2019 से 2024 तक 106 प्रतिशत बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है। पिछले 5 वर्षों में 50 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय वाले लोगों की संख्या भी 25 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख हो गई है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, अगर हम राशि में सबसे बड़ी वृद्धि पर विचार करें तो 10 करोड़ से अधिक आय वाले लोग इस परिदृश्य में सबसे आगे हैं। उनकी कुल आय 121 प्रतिशत बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये हो गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के उच्च-निवल-मूल्य वाले लोगों की आय 2028 तक सालाना लगभग 14 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो 2.2 ट्रिलियन डॉलर तक जा सकती है। इस आय को बढ़ाने का सबसे बड़ा तरीका है लोगों का नौकरी करने की जगह व्यापार करने पर जोर दे रहे है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार