भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार, थाने से 200 मीटर दूर ही बना रखा था आशियाना

By अंकित सिंह | Mar 13, 2022

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के बड़े मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने भोपाल में ऐशबाग थाने के 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास में एक मकान को किराए पर ले रखा था। खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाकर इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत, छुट्टी में गए CRPF के जवान की गोली मारकर हत्या


प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से कई बोरी धार्मिक साहित्य मिले हैं। इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। एक और छापा आज ही भोपाल के करौंदे इलाके में भी मारा गया, वहां भी आतंकियों का मॉडल का भंडाफोड़ हुआ है और कुछ आतंकियों के गिरफ्तार होने की खबर है। बताया जा रहा है आतंकियों ने छुपने के लिए यहां ठिकाना बनाया था।  

प्रमुख खबरें

IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया विकेट का शतक, जहीर खान का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, पैट कमिंस की सेना को मिली चौथी हार

IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस वर्सेस आरसीबी, जानें किसका पलड़ा भारी?

SRH vs GT: फिर चला सिराज का जादू... ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन, बनाया था खास प्लान