झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2193 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में 53 नए कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,193 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,193 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले, कुल संख्या 2140 हुई

इसके मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 1784 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में लौटे हैं। अब तक 1,520 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा, 662 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 11 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 1999 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 53 संक्रमित पाए गए।

प्रमुख खबरें

असम के कछार में 20 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, कुछ स्थानों पर शीतलहर

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम