असम के कछार में 20 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024

असम के कछार जिले में 20 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत के नेतृत्व में एक अभियान प्रांरभ किया और रविवार तड़के सिल्कोरी रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से याबा की गोलियां तथा हेरोइन जब्त की।

महंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि याबा की 60 हजार गोलियां और 125 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। याबा की गोलियां मुख्यतौर पर मेथाम्फेटामाइन और कैफीन के मिश्रण से बनाई जाती हैं और इन्हें ‘क्रेजी मेडिसिन’,‘नाजी स्पीड’ आदि नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस ने इस मामले में साहिल अहमद लस्कर को गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत20 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी