ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर करेंगी ये 5 चीजें, दिल और दिमाग रहेगा जवान

By दिव्यांशी भदौरिया | May 22, 2024

ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर के काम को बेहतर करता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड एक तरह का पॉलीअनसेचुरेटेड फैट होता है, जो शरीर के कई कामों के लिए जरुरी होता है। यह दिल और दिमाग दोनों को हेल्दी रखता है और सूजन को भी कम करता है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड के फायदे

ओमेगा-3 फैटी एसिड लेने से दिमागी कमजोरी के जोखिम को कम कर सकते है और यह अवसाद और चिंता जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गठिया जैसी सूजन संबंधी बीमारियों को रोकते हैं। यह उम्र बढ़ने से जुड़ी आंखों की समस्याओं का खतरा भी कम करती है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर करने करने के लिए इन चीजों का करें सेवन

अलसी के बीज

अलसी में सबसे ज्यादा ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। आप इसे आसानी से डाइट में शामिल करें। अलसी को पीसकर स्मूदी, ओटमील या बेक्ड चीजों में डाल सकते हैं। 

चिया सीड्स

चिया सीड्स भी ओमेगा-3 का बेहतरीन सॉर्स है, इसके साथ ही इनमें फाइबर और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता है। इसे आप पानी में भिगोकर जैल जैसा बनाकर और फिर पुडिंग में इस्तेमाल कर सकते है या दही और सलाद में डाल सकते हैं।

अखरोट

अखरोट दिमाग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। अखरोट में  पर्याप्त मात्रा में ALA होता है और साथ ही इसमें प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाता है। इसे आप शाम के टाइम खा सकते हैं या फिर सलाद, ओटमील या बेक्ड चीजों में डाल सकते हैं।

हेम्प सीड्स

हेम्प सीड्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन का स्रोत होता हैं और इनमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड संतुलित अनुपात होता है। इन्हें सलाद, सूप या दही के ऊपर छिड़ककर पोषण बढ़ाया जा सकता है।

अल्गल ऑयल

अल्गल ऑयल सीधे शैवाल से प्राप्त है और यह EPA और DHA दोनों का एक शाकाहारी स्रोत है। यह सप्लीमेंट के रुप में यूज किया जाता है और इसका इस्तेमाल इन आवश्यक फैटी एसिडों का पर्याप्त सेवन सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। यह उन लोगों के लिए जरुरी है जो शाकाहारी भोजन करते हैं।


प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...