अब एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट? UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट क्या हैं?

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 31, 2024

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर को अपने UPI अकाउंट को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। 'UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स' नाम की यह सुविधा प्राइमरी अकाउंट होल्डर्स को सेकेंडरी यूजर को ट्रांजेक्शन के अधिकार सौंपने में सक्षम बनाती है। UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स कैसे काम करेगा? क्या आपको अपने UPI अकाउंट को दूसरे यूज़र के साथ शेयर करते समय उन पर पूरा नियंत्रण मिलेगा? UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स से क्या फायदा हो सकता है।

UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट क्या हैं?

एनपीसीआई ने 13 अगस्त, 2024 को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "यूपीआई सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स एक ऐसी सुविधा है, जिसमें यूपीआई उपयोगकर्ता अपने यूपीआई ऐप पर अपने विश्वसनीय द्वितीयक उपयोगकर्ताओं के साथ आंशिक या पूर्ण डेलीगेट के लिए प्राथमिक लिंक के रूप में कार्य करता है।"

बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल बैंकिंग परिचालन के मुख्य महाप्रबंधक के वी शीतल बताते हैं कि, जैसा कि नाम से पता चलता है, यूपीआई सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स परिवार के किसी सदस्य या परिचित को भुगतान कार्य सौंपने का एक नया विकल्प है।

अब जिनके पास बैंक अकांउट नहीं वह भी कर सकते हैं पेमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस मुहैया कराई है। बता दें कि इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया। इसके माध्यम से आप एक दिन नें 5000 रुपये और 1 महीने में अधिकतम 15,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। इस नई सुविधा के चलते आप अपने मोबाइल में एक्टिवेट करके आप अपने यूपीआई में 5 व्यक्तियों को जोड़ पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिस व्यक्ति के पास बैंक अंकाउंट नहीं है वो भी अब किसी दूसरे अकाउंट से पेमेंट कर सकेगा।

दो तरह के यूजर्स होंगे

 UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट में दो तरह के यूजर होंगे। पहला प्राइमरी और दूसरा सेकंडरी। सेकंडरी यूजर को पूर्ण और आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। वहीं, पूर्ण भुगतान की सुविधा में सेकंडरी यूजर को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी बैंक में खाता रखने वाले से मंजूरी की जरुरत नहीं होगी। आंशिक भुगतान की सुविधा वाले सेकंडरी यूजर का भुगतान तब तक पूरा नहीं होगा। जब तक प्राइमरी यूजर उसे मंजूरी नहीं देते है।

प्रमुख खबरें

PMLA मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई टली, कपिल सिब्बल ने किया विरोध

ऐतिहासिक चुनाव सुधारों की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है भारत, One Nation-One Election पर बोले Amit Shah

Box office Clash Battles of 2024 | Ajay Devgn और Kartik Aaryan का बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, चार महीनों में इन बड़ी फिल्मों का सिनेमाघरों पर होगा क्लैश

Britain ने ई-वीजा परिवर्तन अभियान प्रारंभ किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का आग्रह