महाकुंभ 2025: संत की जटा में 45 किलो की रुद्राक्ष की माला, ऑक्सीजन सपोर्ट पर पहुंचा आध्यात्मिक शख्स, एक से बढ़कर एक संयासियों का लगा मेला

By अभिनय आकाश | Jan 01, 2025

प्रयागराज में विशाल आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की व्यवस्थाओं से संत और धर्मगुरु खुश नजर आ रहे हैं। अग्नि अखाड़े के सचिव ने एक निजी मीडिया समूह से बात करते हुए कहा कि वे प्रयागराज कुंभ की व्यवस्था देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद से बेहतर इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया। कुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद पर महंत ने कहा कि अखाड़ा परिषद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मेला क्षेत्र में न बुलाकर सही काम किया है. उन्होंने कहा कि लोग न तो उनसे सामान लें और न ही किसी गतिविधि में भाग लें। उन्होंने कहा कि संत समाज ने सीएम योगी के नारे 'काटोगे तो बटोगे' का पुरजोर समर्थन किया है।

इसे भी पढ़ें: वे थूकेंगे और...महाकुंभ में नहीं मुस्लिमों की एंट्री..संतों का बड़ा ऐलान

इससे पहले, अग्नि अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराने के बाद ज्योति जलाई गई। पूरे कुंभ मेले में अग्नि जलती रहेगी. महाकुंभ के सफल समापन के बाद अग्नि अखाड़ा अग्नि और ध्वजा को अपने मूल अखाड़े में ले जाएगा। कई अन्य साधु-संतों के बीच एक महंत बाबा ऐसे भी नजर आए जिनके सिर पर सवा लाख रुद्राक्ष की माला थी, जिसका वजन 45 किलो था। वह करीब 6 साल से इसे लेकर चल रहे हैं और इसी के जरिए वह अपनी तपस्या और साधना करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का इनोग्रेशन डे, पुतिन की भारत यात्रा, कनाडा-बांग्लादेश में चुनाव, 2024 तो गया अब थोड़ा 2025 पर डाल लें नजर

इंद्र गिरी महाराज नाम के आध्यात्मिक शख्स शारीरिक रूप से बीमार नजर आए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके दोनों फेफड़े 97 फीसदी खराब हो चुके हैं। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर कार से हरियाणा के हिसार से कुंभ मेले में पहुंचे। बताया गया कि करीब 4 साल पहले उनका लग्स खराब हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आश्रम से बाहर न जाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और आस्था के बल पर महाकुंभ में आने का फैसला किया। 

प्रमुख खबरें

रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग, शिक्षा जगत के बीच समन्वय अहम : वैष्णव

आईयूएमएल सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुक रही : मुख्यमंत्री विजयन

हैदराबाद में बालकनी से गिरकर सेना के कैप्टन की मौत

Skanda Sashti 2025: पौष स्कंद षष्ठी व्रत से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी