आईयूएमएल सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुक रही : मुख्यमंत्री विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर जमात-ए-इस्लामी और एसडीपीआई के साथ गठबंधन करके सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया।

विजयन ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया, लेकिन कहा कि यह सांप्रदायिकता के सामने घुटने टेकने की कीमत पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुन्नी समुदाय ने जमात-ए-इस्लामी को हमेशा दूर रखा, लेकिन अब वे यूडीएफ के साथ सहयोग कर रहे हैं।

माकपा के मलप्पुरम जिला सम्मेलन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा कि अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का समाधान नहीं है, क्योंकि दोनों एक दूसरे पर निर्भर हैं।

विजयन ने चेतावनी देते हुए कहा, मुस्लिम लीग ने एक तरह से सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं और यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो ये ताकतें अंततः लीग को ही नष्ट कर देंगी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips 2025: नए साल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड, इस महीने बनाएं घूमने का प्लान

हाईस्पीड ट्रेन की बढ़ी मांग, PM Modi बोले- वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने से पहले गृहस्थ लोगों को ये नियम पता होने चाहिए, जानें शाही स्नान की तिथियां

India Gate का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की उठी मांग, BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने PM मोदी को लिखा पत्र