जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव मैदान में 415 उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद तीसरे चरण में कुल 415 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

अंतिम चरण के लिए मंगलवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। इस चरण में सात जिलों के मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिला तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिले शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया, ‘‘नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (17 सितंबर) तक कुल 449 वैध नामांकनों में से 34 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, ‘‘इसके साथ ही एक अक्टूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के लिए अब केवल 415 वैध उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार