दिल्ली में एक हफ्ते में डेंगू के मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

नयी दिल्ली। शहर में पिछले हफ्ते डेंगू के कम से कम 894 नये मामले सामने आए जिसके साथ इस मौसम में इस मच्छर जनित बीमारी से प्रभावित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,109 हो गयी। नगर निगम की जारी की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

23 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामलों की संख्या क्रमश: 954 और 533 थी। 16 सितंबर तक डेंगू के 2,215 मामले सामने आए थे जिसके बाद एक हफ्ते में 40 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है।

 

इन 3,109 मामलों में से 1,465 प्रभावित लोग दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि बाकी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। दिल्ली के रहने वाले लोगों के 1,465 मामलों में से 761 इस महीने सामने आए हैं। इस मौसम में अब तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...