जयपुर में 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट करवाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को जयपुर में करीब 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। संयुक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) एस एन धौलपुरिया ने बताया कि राज्य में मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत शुक्रवार को जयपुर शहर में करीब 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया गया।

उन्होंने बताया कि आयुक्तालय में प्राप्त शिकायत के आधार पर टीम ने शुक्रवार को खातियों का मोहल्ला, नांगल जैसा बोहरा में कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि यहां आरोपी सायर सिंह अलवर से पनीर मंगवाकर सप्लाई कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि वह कालवाड़ रोड, निवारू रोड सहित आस—पास के क्षेत्र में खुदरा विक्रेताओं को करीब 190 रुपए किलो में पनीर बेचता था। टीम ने नमूने लिए और करीब 300 किलो पनीर मौके पर नष्ट करवाया।

प्रमुख खबरें

Puja Path Tips: मंदिर में दर्शन करने के बाद कहीं आप भी तो नहीं बजाते घंटी, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

UNGA में नेतन्याहू के हाथों में दिखा 2 मैप, डिकोड करने में लगी दुनिया, क्या फिलिस्तीन का नामो-निशान नहीं रहेगा?

गिरिराज सिंह को पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी, सांसद प्रतिनिधि को आया कॉल, केंद्रीय मंत्री बोले- मैं डरने वाला नहीं

Yes Milord: गुजरात सरकार पर कमेंट हटाने से SC का इनकार, घरेलू हिंसा एक्ट पर ऐतिहासिक फैसला, जानें कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ?