By रितिका कमठान | Oct 27, 2023
हांगकांग में इन दिनों जन्म दर काफी गिर रही है। हांग कांग में लगातार परिवार में बच्चों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां पर युवक युवतियां या पति-पत्नी बच्चों के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे है। ऐसे में हांग कांग की सरकार ने खास योजना को तैयार किया है।
कुछ समय पहले हांग कांग की परिवार नियोजन एसोसिएशन ने जानकारी दी थी कि इस विशेष चीन प्रशासित क्षेत्र में ऐसी महिलाओं की संख्या पांच साल में दोगुनी होकर 2022 में 43.2 फीसदी हो गयी, जिनके पास एक भी बच्चा नहीं है। वहीं हांग कांग में ऐसे जोड़ों की संख्या भी कम हुई है जिनके पास एक या दो बच्चे हैं। इससे साफ है कि हांगकांग की जन्म दर गिर रही है।
हांगकांग में ऐसी परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने खास कदम उठाए है। इस सिलसिले में अब हांग कांग में सराकर ने नए माता-पिता को 2,500 डॉलर की नकद सहायता देने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार की इस नई स्कीम से भी युवाओं और जोड़ों में माता-पिता बनने को लेकर कोई खास जोश देखने को नहीं मिल रहा है।
दरअसल 2500 डॉलर की राशि हांगकांग में महज 500 वर्ग फुट के घर का मासिक किराया भर ही है। ऐसे में जोड़ों के लिए ये राशि काफी कम है, जिससे वो बच्चे करने के लिए प्रेरित हो सके। गौरतलब है कि हांग कांग बेहद महंगा शहर है जहां 2500 डॉलर में एक महीने का किराया भी मुश्किल से निकलता है। देखना ये है कि ये राशि युवाओं के लिए कितना अधिक लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
इस संबंध में हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली का-चिउ ने बुधवार को अपने वार्षिक नीति संबोधन के दौरान इस कदम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शहर की स्थिति को ऊपर उठाने के प्रयास में अब से 2026 तक जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के माता-पिता को एचके $20,000 ($2,556) की सहायता दी जाएगी। ली ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा, "बच्चा पैदा करना एक प्रमुख जीवन निर्णय है जिसमें कई विचार शामिल हैं। इसमें घर खरीदारों के स्टांप शुल्क को 15% से घटाकर 7.5% करने का कदम भी शामिल है।
यह नए माता-पिता के लिए मौजूदा कर प्रोत्साहनों के शीर्ष पर आता है, जो नवजात शिशुओं के लिए अतिरिक्त कटौती के साथ प्रत्येक बच्चे के लिए वार्षिक कटौती प्राप्त करते हैं। सीएनएन से बात करने वाले अधिकांश माता-पिता ने महसूस किया कि नए उपाय उन्हें अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे, उन्होंने उस शहर में रहने की उच्च लागत की ओर इशारा किया जो अक्सर एशिया के सबसे महंगे स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है।