फोर्ड ने उतारी फ्रीस्टाइल, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

फोर्ड इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फ्रीस्टाइल पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका पेट्रोल संस्करण 5.09 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये तक और डीजल संस्करण 6.09 लाख रुपये से 7.89 लाख रुपये तक में उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ^^फोर्ड ने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन की नयी श्रेणी शुरू की है। यह हमारे मौजूदा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) इकोस्पोर्ट और एंडेवर के पोर्टफोलियो को समृद्ध करेगा।

 

एसयूवी स्टाइलिंग के अलावा इस वाहन में 6.5 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एपलकारप्ले और एंड्रॉयडऑटो को सपोर्ट करता है। मेहरोत्रा ने कहा कि इसे उसके साणंद संयंत्र में बनाया जाएगा तथा यूरोप और पश्चिम एशिया समेत मुख्य बाजारों को निर्यात किया जाएगा। फोर्ड अभी भारत से करीब 50 देशों को कारों का निर्यात करती है। 

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...