By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2018
नयी दिल्ली। वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरनइ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत खुदरा दुकानों पर लगे पॉइंट आफ सेल (पीओएस) के जरिये 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई। र्वरक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उर्वरक डीबीटी योजना के तहत विभिन्न उर्वरक ग्रेड के लिए उर्वरक कंपनियों को 100 प्रतिशत सब्सिडी जारी की जाती है।
यह सब्सिडी खुदरा विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों को की जाने वाली वास्तविक बिक्री के आधार पर जारी की जाती है। लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेजों से होती है। एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘पीओएस मशीनों द्वारा उर्वरक बिक्री सुगम तरीके से चल रही है।
जुलाई तक इसके जरिये 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई।’’अधिकारी ने कहा कि अप्रैल में 12.9 लाख टन, मई में 22.6 लाख टन, जून में 46.3 लाख टन और जुलाई में 73.5 लाख उर्वरक की बिक्री की गई।