अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 14 सैनिकों, पुलिसकर्मियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2018

काबुल। काबुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमले के बाद आज पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए गए हमलों में 14 सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इस्लामिक स्टेट द्वारा कल की गयी बमबारी में 57 लोग मारे गए थे। आज पीड़ितों के परिजनों ने उन्हें सुपुर्दे खाक किया। प्रांतीय पुलिस के उप प्रमुख गुलाम सरवर हैदरी ने बताया कि पश्चिमी बदगिस प्रांत में आज एक साथ कई आतंकी हमले हुए जिनमें पहला अब कमारी जिले में हुआ जिसमें नौ सैनिक मारे गए। इसके कुछ ही पलों के बाद कादिस जिले में आतंकियों के एक बड़े समूह ने पुलिस पर हमला किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए। 

 

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता शरफुद्दीन मजीदी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को दिए एक बयान में बदगिस में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली। ।।ताजा हमले कल काबुल में आत्मघाती हमले के बाद हुए। कल हुए हमले में 57 लोग मारे गए थे और 119 घायल हो गए थे। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...