ईटानगर, 29 जुलाई। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 13 उग्रवादियों ने एक अन्य अलगाववादी समूह के सदस्य के साथ बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम हरिमोहन मीणा ने कहा कि उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया।
मीणा ने कहा, यह अरुणाचल प्रदेश पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है। पुलिस के ठोस , अथक प्रयासों और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उग्रवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी हुए। एसपी ने कहा कि हथियार डालने वाले उग्रवादियों में एनएससीएन (के-वाईए) की एक महिला और पूर्वी नगा राष्ट्रीय सरकार (ईएनएनजी) की एक सदस्य शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले कई प्रभावशाली उग्रवादी नेताओं ने भी जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है और वे क्षेत्र में सक्रिय भूमिगत संगठनों को झटका देते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।