दस हज़ार रुपये सस्ता हुआ मोटो का 108 एमपी वाला स्मार्टफोन, जानें खासियत

By शैव्या शुक्ला | Mar 12, 2021

हाल ही में, मोटोरोला कंपनी ने अपना 108 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन मोटो एज प्लस सस्ता कर दिया है। जी हां, कंपनी ने एज प्ल्स स्मार्टफोन की कीमत 10 हज़ार रुपए घटा दी है। यह फोन पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। मोटो के इस फोन का सबसे खास फीचर है इस का 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा। लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 74,999 रुपए थी। फिलहाल, ग्राहक इसे 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, पहला स्मोकी सांग्रिया और दूसरा थंडर ग्रे। 


मोटो एज प्लस का कैमरा

मोटो एज प्लस मॉडल कंपनी का 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है, जो अब सस्ता हो गया है। यह एक कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन है, जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर साइज़ एफ/2.0 और माइक्रो पिक्सल साइज 0.9 है। इस एज प्लस स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, इस के अलावा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 6के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: दमदार बैटरी, 13 MP कैमरा के साथ Gionee Max Pro लॉन्च, जानें कीमत

मोटो एज प्लस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस

मोटो एज प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेज़ल्यूशन 1080X2340 पिक्सल है। साथ ही, इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। एज प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही इसे, एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 अपडेट्स भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31s की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

एज प्लस फोन में कंपनी ने टर्बोपावर फास्ट 15 वॉट  वायरलैस चार्जिंग दी है। इसके अलावा इसमें 5 वॉट रिवर्सज़ वायरलैस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन स्टीरि यो स्पीकर्स के साथ आता है। साथ ही, मोटो एज प्लस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। मोटोरोला का यह फोन आईपी 52 रेटिंग के साथ आता है।


- शैव्या शुक्ला 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 MS Dhoni: एमएस धोनी आउट थे या नहीं? अंपायर के फैसले से मचा बवाल

CSK vs KKR: एमएस धोनी की कप्तानी में भी फ्लॉप रही चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर की 8 विकेट से धमाकेदार जीत

IPL 2025 LSG vs GT: घर पर लखनऊ पर भारी पड़ेगी गुजरात टाइटंस? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

James Anderson को मिलेगा नाइटहुड, क्रिकेट में योगादान के लिए सबसे बड़ा सम्मान