IPL 2025 LSG vs GT: घर पर लखनऊ पर भारी पड़ेगी गुजरात टाइटंस? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 11, 2025

IPL 2025 LSG vs GT: घर पर लखनऊ पर भारी पड़ेगी गुजरात टाइटंस? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 12 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आईपीएल के मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन औ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ की भीषण गर्मी में इन दोनों टीम के बीच  दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। 


वहीं पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम लागातार चार मैच जीतने के बाद नेट रन बेहतर होने के कारण टॉप पर काबिज है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 5 मैचों में से 3 जीत के साथ 5वें नंबर पर है। 


लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका अहम होगी। पूरन ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। सिराज ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर पांच मैच में 10 विकेट दर्ज हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी 7.70 है। 


हेड टू हेड रिकॉर्ड

एलएसजी और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें जीटी ने 4 तो एलएसजी ने 1 मैच जीता है। मौजूदा सीजन की बात करें तो, लखनऊ ने पांच में से तीन जीत और दो हार दर्ज की हैं। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं जीटी अपने पहले पांच मैचों में से चार जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। अपने अभियान की शुरुआत में पंजाब किंग्स से 11 र से हारने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार चार गेम जीते हैं। 


पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में 16 मैच आयोजित किए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सात मौकों पर विजयी हुई हैं। पहली पारी में औसत स्कोर 168 है। इस सीजन में अभी तक बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।


दोनों की संभावित प्लेइंग 11

LSG- एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

GT- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी हैं Virat Kohli के फैन, संन्यास पर कही ये बात