By Kusum | Apr 11, 2025
शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस गंवाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 103 रन ही बनाए। जिसके जवाब में केकेआर ने महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 44 रन बनाए। कोलकाता की ये तीसरी जीत है जबकि सीएसके ने लगातार पांच मुकाबले गंवा दिए हैं।
वहीं 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहतरीन रही। टीम को क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने मजबूती दी। इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रन की पारी खेली। वहीं केकेआर का पहला विकेट 5वें ओवर में डिकॉक के रूप में गिरा। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 15 रन बनाए। चेन्नई के लिए पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाज काम नहीं आए। इस दौरान सीएसके के लिए अंशुल और नूर ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर सीएसके को डेवोन कॉन्वे के रूप में पहला झटका लगा। इस दौरान कॉन्वे ने 12 रन बनाए। इसके बाद रचिन रविंद्र भी महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। विजय शंकर ने 29 रन तो राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद में 16 रन बनाए। तो अश्विन ने सात गेंद में एक ही बना सके। रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा खाता भी नहीं खोल पाए तो एमएस धोनी भी 4 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नूर ने एक रन बनाया। वहीं केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 3, हर्षित-वरुण ने 2-2 विकेट झटके।