सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स चिक्की, सब बार-बार खाने को मांगेंगे
![dry fruits and seeds chikki dry fruits and seeds chikki](https://images.prabhasakshi.com/2025/1/21/dry-fruits-and-seeds-chikki_large_1838_157.webp)
Instagram/_relicious_by_renu
दिव्यांशी भदौरिया । Jan 21 2025 6:38PM
सर्दियों में अगर आप भी कुछ हेल्दी और टेस्टी चीजें खाना चाहते हैं, तो आप घर पर ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स चिक्की खा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी।
सर्दियों में अक्सर कुछ टेस्टी चीजें खाने की क्रेविंग होती रहती है। अगर आप भी कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश बनाना चाहते हैं, तो आप इस रेसिपी को घर में जरुर बनाएं। इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है और हेल्द के लिए भी काफी फायदेमंद है।
इसे बनाने के लिए सामग्री
- 1 ½ कप सीड एंड नट मिक्स
- 1 कप कद्दूकस किया हुआ गुड़
- 1 चम्मच घी
- एक चुटकी हरी इलायची पाउडर (वैकल्पिक)
सीड्स और ड्राई फ्रूट्स चिक्की को कैसे बनाएं
- बीज और मेवे के मिश्रण को मध्यम आंच पर 2 मिनट तक भून लें, ठंडा कर लें।
- गुड़ को गाढ़ा होने तक गर्म करें। भुने हुए बीज और मेवे, इलायची पाउडर और घी डालें, अच्छी तरह मिलाएं।
- बटर पेपर पर रोल करें, मनचाहे आकार में काटें और ठंडा होने दें।
- अपनी घर की बनी चिक्की का आनंद लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़