रंगों के त्योहार होली पर बनाएं चटपटा जलजीरा

make-jalajira-on-the-festival-of-holi
मिताली जैन । Mar 6 2020 5:46PM

इमली को दो गिलास गर्म पानी में भिगोकर करीबन आधे घंटे के लिए रखें। अब इमली को अपने हाथों से मसलकर बीज को अलग निकाल लें। इमली को अच्छी तरह मसलकर छान लें। अब गुड़ को करीबन डेढ़ गिलास पानी में भिगोकर आधे घंटे के लिए रखें।

यूं तो होली के त्योहार में लोग ठंडाई बनाते हैं। लेकिन अगर इस बार आप कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो जलजीरा बनाएं। अगर जलजीरा को टेडिशनल तरीके से बनाया जाए तो यह बेहद स्वादिष्ट लगता है। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना−

इसे भी पढ़ें: इस आसान तरीके से तैयार करें स्टफ्ड मसाला इडली

सामग्री−

100 ग्राम इमली

150 ग्राम गुड

एक मुट्ठी हरा धनिया

एक मुट्ठी पुदीना 

एक हरी मिर्च

एक चम्मच काला नमक 

आधा चम्मच सफेद नमक

एक टेबलस्पून भुना जीरा

आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

मिंट फलेवर की बूंदी


विधि− इमली को दो गिलास गर्म पानी में भिगोकर करीबन आधे घंटे के लिए रखें। अब इमली को अपने हाथों से मसलकर बीज को अलग निकाल लें। इमली को अच्छी तरह मसलकर छान लें। अब गुड़ को करीबन डेढ़ गिलास पानी में भिगोकर आधे घंटे के लिए रखें। अब गुड़ के पानी को भी छानकर इमली के पानी के साथ मिक्स कर लें। 

अब एक मुट्ठी हरा धनिया, पुदीना और एक हरी मिर्च को मिक्सी में ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट को भी इमली और गुड़ के पानी में डाल दें। अब इसमें एक चम्मच काला नमक, आधा चम्मच सफेद नमक, एक टेबलस्पून भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर डालकर बेहद अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें एक गिलास ठंडा पानी डालें। 

इसे भी पढ़ें: बाजरे की खिचड़ी बनाना है बेहद आसान, बस जान लीजिए रेसिपी

अंत में एक गिलास में बूंदी डालें और फिर इसके ऊपर तैयार किया हुआ जलजीरा डालें। इसे घर आए मेहमानों को इसे सर्व करें। 

नोटः हमने इस रेसिपी में जलजीरा पानी को पीने के लिए सर्व किया है, लेकिन अगर आप चाहें तो इस पानी को बतौर गोलगप्पे का पानी भी भी सर्व कर सकते हैं। यह पानी गोलगप्पों के साथ भी बेहद स्वादिष्ट लगता है।

जलजीरा सर्व करने से पहले एक बार इसे टेस्ट करें और उसे एक बार अच्छे से भी अवश्य मिलाएं ताकि मसाले तली में न रह जाएं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़