Facial Hair Growth: फेशियल हेयर ग्रोथ की वजह से खराब हो गया है चेहरे का लुक, तो ट्राई करें ये नुस्खा
आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो फेशियल हेयर को हटाने में मदद कर आपके फेस पर निखार लाने का काम करेगा। साथ ही अगर आपको व्हाइटहेड्स या ब्लैकहेड्स की समस्या है, तो यह उसमें भी फायदेमंद है।
क्यों आते हैं फेशियल हेयर
वैसे तो चेहरे पर अनचाहे बालों का आना कई वजहों से हो सकता है। जोकि महिलाओं और पुरुषों दोनों में अलग-अलग हो सकते हैं। एंड्रोजन नामक मेल हार्मोन का लेवल बढ़ने की वजह से महिलाओं के फेस पर बाल आने लगते हैं। इसको पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care For Festive Season: फेस्टिव सीजन में नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, एक बार जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा
अगर अचानक से आपके फेस पर बाल बहुत बढ़ गए हैं, या फिर आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है, तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। वहीं अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और फेस पर निकले नॉर्मल बालों को साफ करना चाहती हैं, तो आप यह उपाय अपना सकती हैं।
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क सामग्री
आटा- 2 चम्मच
कॉफी-1 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
पील ऑफ मास्क- 1 चम्मच
चेहरे से बाल हटाने का तरीका
एक कटोरी में आटा, कॉफी, पानी और पील ऑफ मास्क को बताई गई मात्रा अनुसार मिक्स कर लें।
अब इसको अपने फेस पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें।
जब यह सूख जाए, तो फेस वॉश करने की जगह हल्के हाथों से रब करने फेस मास्क को हटाएं।
फिर नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
इस आसान तरीके से आपके फेस से छोटे-छोटे बाल साफ हो जाएंगे और चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाएगी।
फेस पर शेव करने के नुकसान
फेस पर शेव करने से पहले आपको अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। जरूरी नहीं है कि अगर आपकी कोई दोस्त या बहन फेस पर रेजर करती हैं, या उनको सूट कर रहा है, तो आपको भी करेगा।
इससे फेस पर कट लगने और नुकसान होने का भी खतरा हो सकता है। इसलिए अगर आपको शेव करना नहीं आता है, या फिर आप बिगनर हैं तो अकेले न करें।
अन्य न्यूज़