साबूदाने की मदद से बनाएं यह स्वादिष्ट खिचड़ी

sabudana khichdi
मिताली जैन । Mar 18 2020 3:03PM

साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप साबूदाना को छह से आठ घंटे या फिर रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें। अगली सुबह स्टेनर की मदद से छानकर एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक पैन लें और इसमें मूंगफली के दाने लेकर रोस्ट करें।

साबूदाना हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यूं तो साबूदाना का सेवन कभी भी किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर लोग इसका सेवन व्रत के दिनों में करते हैं। चूंकि जल्द ही नवरात्रि शुरू होने वाले हैं तो क्यों आप यकीनन मां की आराधना के साथ−साथ व्रत भी अवश्य रखेंगे। व्रत के दिनों में आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। तो चलिए आज हम आपको व्रत में बनने वाले साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: इस तरह बनाएं सिंघाड़े की कचरी, हर कोई पूछेगा रेसिपी

सामग्री−

आधा कप साबूदाना छह से आठ घंटे भीगा हुआ

एक तिहाई कप मूंगफली के दाने

आधा छोटा चम्मच जीरा

दो हरी मिर्च

करी पत्ता

एक आलू

टमाटर ऑप्शनल

नींबू का रस

व्रत का नमक

घी दो टेबलस्पून

धनिया के पत्ते

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं यह मजेदार डिश, एक नहीं मांगेंगे बार−बार

विधि−

साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप साबूदाना को छह से आठ घंटे या फिर रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें। अगली सुबह स्टेनर की मदद से छानकर एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक पैन लें और इसमें मूंगफली के दाने लेकर रोस्ट करें। अगर आप रोस्टेड मूंगफली का इस्तेमाल कर रही हैं तो इस स्टेप को छोड़ दें। अब एक मिक्सर की मदद से इसे हल्का सा क्रश कर लें। इसके बाद एक प्लेट में साबूदाना और मूंगफली के दानों को मिक्स कर लें।

अब फिर से पैन लेकर उसमें दो बड़े चम्मच घी डालें। घी गर्म होने के बाद इसमें जीरा डालें। अब इसमें हरी मिर्च, कटा व उबला आलू व करीपत्ता डालें और चलाएं। इसके बाद आप टमाटर व सेंधा नमक डालकर मिक्स करें। अगर आप व्रत में टमाटर नहीं खाते तो इसे एड ना करें। अब पैन को लिड लगाकर दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसके बाद इसमें तैयार साबूदाना, नींबू का रस डालकर मिक्स करें। करीबन दो मिनट के लिए इसे पकने दें। अब आप इसमें धनिया डालें। आप चाहें तो इसमें थोड़ी चीनी भी एड कर सकती हैं। इससे साबूदाना खिचड़ी में खट्टा−मीठा स्वाद आता है।

आपकी साबूदाना खिचड़ी बनकर तैयार है। बस, आप इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और गरमा−गरम ही इसका आनंद लें। अगर आप चाहें तो इसके साथ व्रत की हरी चटनी भी सर्व कर सकती हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़