पुरानी चेयर को ना समझें बेकार, कुछ इस तरह करें उसका दोबारा इस्तेमाल

old chair reuse
मिताली जैन । Jul 1 2020 3:31PM

अगर आपको गार्डिनंग का शौक है, लेकिन आपके पास जगह कम है तो आप पुरानी चेयर की मदद से अपने गार्डिनंग के शौक को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप कुर्सी के बीच में जगह करें और फिर उसमें आप पुरानी बास्केट या फिर प्लांटर रखकर अपनी पसंद का पौधा उगाएं।

चेयर एक ऐसा फर्नीचर है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। कुछ घरों में लकड़ी तो कुछ घरों में प्लास्टिक की कुर्सी को प्राथमिकता दी जाती है। यह कुर्सी स्थान भी कम घेरती है और बैठने में काफी आरामदायक भी होती है, इसलिए बहुत से घरों में सोफा सेट की जगह कुर्सी का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन जब वही कुर्सी पुरानी हो जाती है या फिर कहीं से टूट जाती है तो लोग उसे कबाड़ समझकर बाहर फेंक देते हैं। हालांकि तब भी कुर्सी को एक नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको पुरानी कुर्सी के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: बुक लवर्स को जरूर पसंद आएंगे यह इंटीरियर डेकोर आईडियाज

करें गार्डिनंग

अगर आपको गार्डिनंग का शौक है, लेकिन आपके पास जगह कम है तो आप पुरानी चेयर की मदद से अपने गार्डिनंग के शौक को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप कुर्सी के बीच में जगह करें और फिर उसमें आप पुरानी बास्केट या फिर प्लांटर रखकर अपनी पसंद का पौधा उगाएं। इस तरह पौधे रखने से यह आपके घर की शोभा भी बढ़ाएंगे और आपके लिए इसे मूव कर पाना भी काफी आसान होगा।

बनाएं हैंगर

अगर आपकी कुर्सी पूरी तरह टूट गई है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या किया जाए तो आप इसे बतौर हैंगर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप कुर्सी के पिछले हिस्से को काटकर अलग कर लें। अब आप इसमें एक हुक लगाएं। इसके बाद इसे कपड़े टांगने के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर में बिखरे जूते−चप्पल से रहते हैं परेशान तो बस एक बार पढ़ें यह लेख

बच्चों के आएगा काम

अगर आप पुरानी कुर्सी का एक बेहतरीन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे चॉकबोर्ड में बदल दें। अगर आपके पास फोल्डिंग चेयर है तो आप इसके ऊपर फाइबरबोर्ड लगाकर उस पर चॉकबोर्ड पेंट कर दें। अब इस चॉकबोर्ड को बच्चों से लेकर बड़ा हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर पाएगा।

की−होल्डर

वुडन कुर्सी के बैक को बतौर की−होल्डर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप कुर्सी की बैक को काटकर अलग कर लें। अब इसपर कलरफुल पेंट कर लें। इसके बाद आप उसमें की−होल्डर हुक्स लगाएं। आपका की−होल्डर तैयार है। अब आप इसे दीवार में कील ठोककर आसानी से फिक्स कर सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़