घर की साफ-सफाई में मददगार साबित हो सकती है ग्रीन टी, इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल

green tea
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Apr 20 2025 8:10AM

आईने और खिड़की की सफाई के लिए आप ग्रीन टी की मदद से नेचुरल ग्लास क्लीनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट चिकनाई और गंदगी को साफ करते हैं और इसमें कोई हार्श केमिकल भी नहीं होता है।

ग्रीन टी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन लोग अपनी वेट लॉस जर्नी में ग्रीन टी को शामिल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ग्रीन टी सिर्फ आपकी सेहत की साथी नहीं है, बल्कि यह होम क्लीनिंग में भी उतनी ही मददगार है।  

दरअसल, ग्रीन टी में नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण होते हैं, जो इसे घर की सफाई के लिए भी बेहतरीन बनाते हैं। चाहे वो फ्रिज की अजीब सी गंध हटाना हो, शीशे को चमकाना हो या जूतों को फ्रेश करना हो, ग्रीन टी सब कर सकती है, वो भी बिना किसी केमिकल के। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस्तेमाल की हुई टी बैग्स को फेंकने की बजाय आप उन्हें दोबारा काम में ले सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका घर साफ़ रहेगा, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। तो चलिए आज इ लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्रीन टी की मदद से घर की साफ-सफाई किस तरह से कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: Breakfast Recipes: ब्रेकफास्ट में बनाएं यह साउथ इंडियन डिश मड्डूर वडा, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का होगा मन

बनाएं नेचुरल ग्लास क्लीनर 

आईने और खिड़की की सफाई के लिए आप ग्रीन टी की मदद से नेचुरल ग्लास क्लीनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट चिकनाई और गंदगी को साफ करते हैं और इसमें कोई हार्श केमिकल भी नहीं होता है। इसके लिए 2 ग्रीन टी बैग्स को 1 कप पानी में उबालकर ठंडा करें। अब इसे स्प्रे बॉटल में डालें। शीशों, ग्लास टेबल या खिड़कियों पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े या अखबार से पोंछें।

करें लकड़ी की साफ-सफाई 

लकड़ी की साफ-सफाई करने के लिए भी ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लकड़ी पर सॉफ्ट रहता है और पॉलिश को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी हटा देता है। इसके इस्तेमाल के लिए ग्रीन टी बनाकर उसे ठंडा करें। अब ठंडी की हुई ग्रीन टी में मुलायम कपड़ा डुबोएं। पानी निचोड़ें और लकड़ी के टेबल, अलमारी या शेल्फ साफ करें।

चिकने बर्तन करें साफ 

आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन ग्रीन टी चिकने बर्तनों को साफ करने में भी मददगार है। दरसअल, ग्रीन टी के टैनिन्स तेल और चिकनाई को तोड़ते हैं जिससे बर्तन धोना आसान हो जाता है। इसके लिए आप इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी बैग्स को चिकने बर्तनों या सिंक में डालें। इसे थोड़ी देर भिगोएं और फिर स्क्रब करें।

कारपेट की बदबू करें दूर

अगर आप कारपेट से आने वाली बदबू को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ग्रीन टी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप यूज़ की हुई ग्रीन टी पत्तियों को अच्छे से सुखाएं और फिर उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिक्स को कार्पेट पर छिड़कें और करीबन 15-20 मिनट बाद वैक्यूम कर लें। ये मिक्स नमी और बदबू दोनों को सोख लेता है। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़