ठंड के मौसम में नाश्ते में बनाए गरमा-गरम गोभी-मटर के पराठे

gobi matar paratha
कंचन सिंह । Dec 30 2020 4:58PM

सबसे पहले कड़ाही में 2 चम्मच तेल गरम करके जीरा और हींग का तड़का लगाए। अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें हल्दी डालें। अब गोभी और मटर डालकर धीमी आंच पर थोड़ी देर भूनें। स्वादानुसार नमक डालें।

सर्दियों में ताजी गोभी और हरी मटर के पराठें न सिर्फ स्वादिष्ट लगते हैं, बल्कि पौष्टिक भी होते हैं। यह पराठा बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको बहुत भाता है। हर चटनी या दही के साथ तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। टिफिन के लिए भी यह एकदम परफेक्ट है। बस इसे बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो ठंडे होने के बाद भी पराठे मुलायम बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में बनाएं प्रोटीन से भरपूर साबूत मूंग के परांठे

सामग्री

4 कप- कद्दूकस की हुई फूलगोभी

डेढ़ कप- दरदरा पिसा हरा मटर

एक- उबला आलू

एक टेबलस्पून- अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट

आधा कप हरा धनिया कटा हुआ

नमक- स्वादानुसार

आधा टीस्पन- जीरा

चुटकीभर हींग

¼ टीस्पून- हल्दी

3 कप आटा

तेल- आवश्यकतानुसार

अजवायन थोड़ा सा

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में कुछ इस तरह बनाएं शकरकन्दी चाट

विधि

सबसे पहले कड़ाही में 2 चम्मच तेल गरम करके जीरा और हींग का तड़का लगाए। अदरक,लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें हल्दी डालें। अब गोभी और मटर डालकर धीमी आंच पर थोड़ी देर भूनें। स्वादानुसार नमक डालें। गोभी जब थोड़ी नरम हो जाए तो इसमें उबले आलू को मैश करके डालें। अब आंच से उतारकर हरा धनिया मिक्स करें। मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। आटे में एक चम्मच तेल, चुटकीभर नमक और अजवायन डालकर मिक्स करें। अब अंदाजानुसार पानी डालकर नरम आटा गूंध लें। कुकिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार नरम पराठे बनाने के लिए आटे को अच्छी तरह गूंधना जरूरी है और इसे रोटी के आटे से थोड़ा नरम रखें। अब इसकी रोटी से बड़ी लोई बनाएं और फैलाकर गोभी का मिश्रण स्टफ करके चारों तरफ से सील करके हल्के हाथों से घुमा-घुमाकर पराठे बेल लें। इसे तवे पर दोनों तरफ से तेल या घी लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें। गरम-गरम पराठे को चटनी, दही या ग्रेवी वाली सब्ज़ी के साथ सर्व करें।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़