जले हुए बर्तनों के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय
जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को एक बेहद ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना गया है। आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप जले हुए बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
किचन में काम करते हुए महिलाओं को कई तहर की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मसलन, कभी-कभी खाना बनाते हुए बर्तन जल जाते हैं। ऐसे में उन्हें जब साफ करने की बारी आती हैं तो इसमें बहुत अधिक समय लगता है। इतना ही नहीं, बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी जले हुए बर्तनों से दाग नहीं हट पाते हैं। जिसके कारण दोबारा उस बर्तन में खाना बनाते हुए काफी स्मेल आती है। लेकिन अगर आप जले हुए बर्तनों के दाग को बिना किसी परेशानी के साफ करना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों को अपनाया जा सकता है-
नमक का करें इस्तेमाल
हम सभी की किचन में नमक हमेशा ही मौजूद होता है। लेकिन यह एक बेहद ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट भी है। आप इसकी मदद से जले हुए बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि आप एक स्पॉन्ज पर थोड़ा सा डिश क्लीनिंग लिक्विड व नमक डालें। अब आप इस स्पॉन्ज की मदद से जले हुए बर्तन को साफ करें। इससे बर्तन आसानी से क्लीन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: आलू को ऐसे करेंगे स्टोर तो जल्द नहीं होंगे खराब
बेकिंग सोडा आएगा काम
जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को एक बेहद ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना गया है। आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप जले हुए बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद, आप डिश सोप की मदद से बर्तन को क्लीन करें। यह आसानी से साफ हो जाएगा।
नींबू से करें सफाई
अगर आप जले हुए बर्तन के दाग को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल दाग साफ होगा, बल्कि बर्तन की अजीब सी स्मेल भी चली जाएगी। इसके लिए आप नींबू को आधा काट लें और उसे अपने बर्तन पर रगड़े। अब आप थोड़ा सा नींबू सा रस बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बर्तन को डिश सोप की मदद से साफ कर दें।
टोमेटो केचअप का करें इस्तेमाल
टोमेटो केचअप को आपको अब तक खाने के लिए इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब आप इससे अपने जले हुए बर्तन को साफ करें। बस आपको इतना करना है कि आप टोमेटो केचअप की एक लेयर अपने बर्तन पर लगाएं। आप इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह आप स्क्रबर की मदद से अपने बर्तन को साफ करें। आपका बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़