House Cleaning Tips: इन टिप्स को अपनाएं, घर रहेगा डस्ट फ्री

house cleaning tips
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Sep 10 2023 1:47PM

अगर आपका घर ऐसी जगह पर हैं, जहां से सीधे धूल-मिट्टी घर में आती है तो ऐसे में अपने घर को डस्ट फ्री रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप खिड़कियों को बंद रखें। अगर आप चाहें तो सुबह जल्दी या देर रात खिड़कियां खोल सकते हैं।

घर एक ऐसी जगह है, जहां पर आकर लोग सुकून का अहसास करते हैं। लेकिन घर तभी अच्छा लगता है, जब वह साफ-सुथरा हो। यूं तो हम सभी अपने घर की रेग्युलर क्लीनिंग करते हैं, लेकिन हर कोने की डस्टिंग करना संभव नहीं होता है। कई बार हम कुछ जगहों को ऐसे ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण वहां पर धूल-मिट्टी जमा होने लगती है। बाद में, क्लीनिंग करना एक टफ टास्क लगता है। हालांकि, अगर आप हमेशा ही अपने घर को डस्ट फ्री रखना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपना सकते हैं-

कालीन का कम करें इस्तेमाल

यह सच है कि कालीन आपके घर को एक ग्रेसफुल लुक देते हैं, लेकिन इनमें धूल के कण अधिक मात्रा में जमा होते हैं। ऐसे में उन्हें हर दिन वैक्यूम करने की जरूरत होती है। इसलिए, अगर आप अपने घर को डस्ट फ्री रखना चाहते हैं तो ऐसे में वहां पर कालीन का इस्तेमाल करने से बचें। इसकी जगह, आप विनाइल कारपेट का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में बेहद खूबसूरत विनाइल कारपेट मिलते हैं, जो आपकी फ्लोरिंग को एक डिफरेंट लुक देते हैं और धूल को भी दूर रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Hacks: सफेद जूतों को चमकाने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग हैक्स, फिर से लगने लगेंगे नए

खिड़कियां रखें बंद 

अगर आपका घर ऐसी जगह पर हैं, जहां से सीधे धूल-मिट्टी घर में आती है तो ऐसे में अपने घर को डस्ट फ्री रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप खिड़कियों को बंद रखें। अगर आप चाहें तो सुबह जल्दी या देर रात खिड़कियां खोल सकते हैं। लेकिन ट्रैफिक के टाइम पर इन खिड़कियों को खोलने से घर में अतिरिक्त धूल-मिट्टी आ सकती है।

डेकोरेशन पर दें ध्यान

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धूल-मिट्टी कम जमा हो तो ऐसे में आपको डेकोरेशन पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। आपको ऐसी डेकोर आइटम्स चुननी चाहिए, जिन्हें क्लीन करना अधिक आसान हो और उसमें धूल फंसने या जमा होने की संभावना कम हो।

डोरमैट का करें इस्तेमाल

घर में गंदगी व धूल की एक मुख्य वजह बनते हैं डोरमैट। इसलिए, अपने घर में प्रवेश द्वार पर डोरमैट का इस्तेमाल जरूर करें। इससे जूतों से गंदगी और धूल को रोकने में काफी मदद मिलती है।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़