बालों के अलावा भी शैंपू का होता है इस्तेमाल, सोचो नहीं आजमा के देख लो
अगर आप इसे स्मार्टली इस्तेमाल करती हैं तो इससे आप अपने कई कामों को बेहद आसान कर सकती हैं। यह आपको बालों को साफ करने के अलावा भी कई तरह से काम आता है।
शैंपू को यूं तो लोग हमेशा एक ही तरह से इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह घर में काम आने वाली एक बेहद महत्वपूर्ण चीज है। अगर आप इसे स्मार्टली इस्तेमाल करती हैं तो इससे आप अपने कई कामों को बेहद आसान कर सकती हैं। यह आपको बालों को साफ करने के अलावा भी कई तरह से काम आता है। तो चलिए जानते हैं शैंपू के अलग-अलग इस्तेमाल के बारे में−
इसे भी पढ़ें: ड्राई शैंपू इस्तेमाल करते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं यह गलतियां
बॉडी वॉश
अगर आपका बॉडी वॉश खत्म हो गया है तो आप शैंपू को ही बतौर बॉडी वॉश बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप शैंपू में शुगर मिक्स करके अप्लाई करते हैं तो यह एक बेहतरीन बॉडी स्क्रब भी बन सकता है।
जिप को बनाए स्मूद
कई बार बैग व पैंट आदि की जिप जाम हो जाती है। ऐसे में अगर आप जबरदस्ती करके उसे खोलने की कोशिश करेंगे तो वह खराब भी हो सकती है। इसकी जगह आप आप जिप पर थोड़ा सा शैंपू डालें। इससे आप जिप को बेहद आसानी से खोल पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: हाथ−पैरों की खूबसरती निखारने के लिए घर पर ही करें मेनीक्योर पेडीक्योर
कपड़ों के दाग
कपड़ों पर लगे दाग को हटाने में शैंपू बेहद काम आता है। अगर किसी कपड़े पर दाग लग गया है तो आप उतने हिस्से पर थोड़ा शैम्पू डालें और फिर उसे रब करके कुछ देर तक सोक करें। अंत में आप उस कपड़े को सामान्य तरह से साफ कर लें। कपड़ों के दाग गायब हो जाएंगे। इसी तरह, सर्दी के मौसम में स्वेटर व जैकेट आदि को साफ करने के लिए भी शैंपू का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है।
सफाई में कमाल
शैंपू सिर्फ आपके बालों को ही साफ नहीं करता, आप घर की अन्य कई चीजों की सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आपके पास पेंट ब्रश हैं तो शैम्पू की मदद से उसे साफ किया जा सकता है। इसी तरह, मेकअप ब्रश, हेयरब्रश, स्पान्ज व अन्य कई मेकअप प्रॉडक्ट को साफ करने में भी शैम्पू की मदद ली जा सकती है। आप घर के फर्श की क्लीनिंग या कई छोटी−छोटी चीजों की सफाई मंे भी शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं। यहां तक कि हाथों को क्लीन करने के लिए भी शैंपू का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है।
इसे भी पढ़ें: ओट्स के फेस पैक से ऐसे बनाएं अपनी स्किन को ग्लोविंग
करें मेनीक्योर
अगर आप घर पर मेनीक्योर व पेडीक्योर कर रही हैं तो आप एक टब में थोड़ा गर्म पानी व शैंपू डालकर हाथ−पैरों को सोक करें। इसके बाद मेनीक्योर व पेडीक्योर करना काफी आसान हो जाएगा।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़