Rangoli For Diwali: इस दिवाली इन अलग-अलग तरह की रंगोली से सजाएं अपना घर

rangoli for diwali
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Oct 22 2023 1:07PM

अगर आपको रंगोली बनाना नहीं आता है, लेकिन फिर भी आप एक बेहद ही खूबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं तो ऐसे में स्टेंसिल रंगोली बनाएं। आजकल मार्केट विभिन्न प्रकार के पैटर्न और डिज़ाइन के स्टेंसिल आसानी से उपलब्ध हैं।

दिवाली का अवसर हो और रंगोली ना बनाई जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिवाली पर लोग अलग-अलग तरह के डिजाइन की रंगोली बनाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि इसके टाइप्स को लेकर भी वैरायटी ला सकते हैं। मसलन, अगर आप घर के अलग-अलग हिस्सों में रंगोली बना रहे हैं तो हर जगह एक अलग तरह की रंगोली बनाकर अपने घर को बेहद खास बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिवाली पर रंगोली बनाने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बनाएं फूल की रंगोली

फूल की रंगोली बेहद ही खूबसूरत लगती है और इसे फूलों व पत्तियों की मदद से बनाया जा सकता है। ये रंगोलियां न केवल देखने में आकर्षक होती हैं बल्कि खुशबू भी फैलाती हैं। आप अपनी रंगोली के डिजाइन व थीम को ध्यान में रखकर गुलाबी, नारंगी, पीले, सफेद सहित विभिन्न फूलों की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Detox Drinks: फेस्टिवल में जमकर खाया-पिया तो इन ड्रिंक्स से बॉडी को करें डिटॉक्स, पूरा शरीर हो जाएगा क्लीन

बनाएं संस्कार भारती रंगोली

यह एक खास तरह की रंगोली है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में बनाई जाती है। इस तरह की रंगोली को अपने बोल्ड व वाइब्रेंट डिजाइन व शेप्स और पैटर्न के लिए जाना जाता है। इसमें अमूमन सर्कल ज्यादा बनाए जाते हैं, जिन्हें आप अलग-अलग रंगों से भरकर आसानी से डिज़ाइन बना सकते हैं।

बनाएं स्टेंसिल रंगोली

अगर आपको रंगोली बनाना नहीं आता है, लेकिन फिर भी आप एक बेहद ही खूबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं तो ऐसे में स्टेंसिल रंगोली बनाएं। आजकल मार्केट विभिन्न प्रकार के पैटर्न और डिज़ाइन के स्टेंसिल आसानी से उपलब्ध हैं। बस आप इन्हें खरीदें और जमीन पर रखें। इस डिजाइन पर आप अपनी पसंद के रंगों का इस्तेमाल करें। इससे आप एकदम सटीक डिज़ाइन बना पाएंगे।  

बनाएं दीया रंगोली

जब दिवाली पर रंगोली बनाने की बात हो तो दीया रंगोली बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है। इसमें आप रंगोली पैटर्न में रंगीन दीये अरेंज करें। आप विभिन्न डिज़ाइन और आकार बनाने के लिए छोटे मिट्टी के दीयों या सजावटी दीयों का उपयोग कर सकते हैं।

दाल से बनाएं रंगोली

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक बेहद ही अलग तरीके से रंगोली बनाना चाहते हैं तो ऐसे में दाल की मदद से रंगोली बनाएं। इस रंगोली में पूरी तरह से खाने योग्य अनाज से रंगोली तैयार की जाती है। रंगोली में रंग लाने के लिए राजमा, हरी मूंग दाल, पीली मूंग दाल, चावल, गेहूं आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़