दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की है Isabella's Islay, एक बोतल खरीदने में बीत जाएगी जिंदगी, एक बूंद की कीमत जानकर भी उड़ जाएंगे होश

Isabella Islay
X @Ky_Mar_
रितिका कमठान । Dec 13 2023 5:40PM

इसके अलावा एक शराब की ऐसी बोतल है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है। ये है Henry 4th, जिसकी एक बोतल में 24 कैरट गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लेटिनम का उपयोग होता है। इसकी एक बूंद के लिए 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते है।

दुनिया भर में कई तरह की ड्रिंक्स मौजूद है, जिसमें से एक व्हिस्की भी है। व्हिस्की उन कुछ चुनिंदा शराब में शामिल है जो बेहद महंगी होती है। वैसे तो शराब के किसी भी रूप को सेहत के लिए नुकसानदेह माना जाता है मगर कई ड्रिंक्स ऐसी भी होती है जो बेहद महंगी होती है। कई लोगों को अलग अलग तरह की शराब से संबंधित ड्रिंक्स को घर में इकट्ठा करने का भी शौक होता है।

ऐसी ही एक व्हिस्की है इसाबेला इस्‍ले व्हिस्‍की (Isabella's Islay Whisky) जो कि दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की मानी जाती है। इस व्हिस्की की कीमत बेहद अधिक है। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत में आम आदमी का घर ही आ जाए। वहीं इसकी एक बूंद की बात करें तो उसकी कीमत कई लोगों के महीने की सैलरी के बराबर हो सकती है।

बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की इसाबेला इस्ले व्हिस्की है, जिसकी एक बोतल को लगभग 750 एमएल की होती है, उसकी कीमत 50 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इस व्हिस्की की एक बोतल में लगभग 20 बूंदे हो सकती है। अगर हिसाब लगाया जाए तो इस एक व्हिस्की के 750 एमएल में 15 हजार बूंदे हो सकती है। वहीं अगर कीमत और साइज का हिसाब जुटाया जाए तो इस व्हिस्की की एक बूंद की कीमत लगभग 33,333 रुपये तक हो सकती है। 

बेहद खूबसूरत है व्हिस्की की बोतल

ये व्हिस्की जितनी महंगी है, इसकी बोतल भी उतनी ही महंगी और खूबसूरत है। इसकी बोतल पर हीरे और रूबी जड़े हुए हैं। इसकी एक बोतल की बात करें तो इसकी कीमत 27.5 करोड़ रुपये है। इस व्हिस्की को पीने के लिए कई लोगों को अपना घर तक बेचना पड़ेगा। वहीं जितनी कीमत इसकी एक बूंद में है उस कीमत में लोगों की महीने भर का वेतन भी होता है।

टकीला ले बनने में लगता है 10 महीने का समय

इसके अलावा एक और शराब की बोतल है, जो टकिला ले के नाम से जानी जाती है। इस शराब की एक बोतल को बनाने में 10 महीने का समय लगता है। टकिला ले की बोतल मूल रूप से हीरे, सोने और प्लेटिनम से बनी हुई है। ये बोतल बेहद महंगी कीमत की शराब में शुमार है। इसकी एक बोतल की कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है। अगर इसकी एक बूंद की कीमत की जानकारी ली जाए तो इसकी कीमत 17,333 रुपये होती है।

24 कैरेट गोल्ड का हुआ उपयोग

इसके अलावा एक शराब की ऐसी बोतल है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है। ये है Henry 4th, जिसकी एक बोतल में 24 कैरट गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लेटिनम का उपयोग होता है। इसकी एक बूंद के लिए 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते है। 

10 करोड़ की है कीमत

रूस में एक वोडका बनाई गई थी जो है Vodka RussoBaltique। ये वोडका 1911 में बनाई गई थी। इस बोतल की कीमत 10 करोड़ रुपये है। वोडका की ये बोतल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी मानी जाती है। ये दुनिया की पांचवी सबसे महंगी शराब है। इस वोदका की एक बूंद की कीमत 6,666 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़