World Cup में Indo-Pak मैच के दौरान फैंस के अनुचित व्यवहार पर भड़का PCB, ICC में दर्ज कराई शिकायत

pcb official
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Oct 18 2023 4:15PM

पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति नहीं होने पर आईसीसी के पास औपचारिक विरोध दर्ज किया है।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला बीते सप्ताह शनिवार यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद जहां भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को हराने के बाद कई भारतीय फैंस ने स्टेडियम में जमकर खुशियां मनाई थी। भारतीय टीम की जीत की फैंस द्वारा खुशी मनाना पाकिस्तान को नहीं पसंद आया है। इस खुशी का विरोध अब आईसीसी से भी किया है। इसी के साथ पाकिस्तान की बौखलाहट भी जाहिर हो गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के सामने दो शिकायतें की है। जानकारी के मुताबिक पीसीबी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया है। दरअसल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच के दौरान दर्शकों द्वारा ‘अनुचित व्यवहार’ का इल्जाम लगाते हुए पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष पहुंचा है। इस संबंध में पीसीबी ने आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। 

पीसीबी ने खुद दी जानकारी
पीसीबी ने विश्व कप के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को वीजा नहीं मिलने को लेकर भी विरोध दर्ज किया है। इसकी जानकारी खुद पीसीबी ने दी है। पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। पीसीबी ने पोस्ट किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति नहीं होने पर आईसीसी के पास औपचारिक विरोध दर्ज किया है।’’ इसमें कहा गया है,‘‘पीसीबी ने इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है।

ऐसा था अहमदाबाद का माहौल
बता दें कि अहमदाबाद में मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस के दौरान बोल रहे थे तो स्टेडियम में फैंस ने जबरदस्त शोर किया था। इसके बाद खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके आउट होने के बाद फैंस ने जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस वीडियो का भी जमकर विरोध हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों घटनाओं को लेकर शिकायत की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़