जंगल सफरी के शौकीन एक बार घूम आएं गिर नेशनल पार्क, ट्रिप रहेगी आपकी शानदार

visit Gir National Park
Pixabay

आजकल ज्यादातर लोगों को प्राकृति और जानवरों के बीच रहना काफी पसंद करते हैं। अगर आपको भी जंगल सफारी या नेशनल पार्क में घूमने के शौकीन हैं, तो आप गिर नेशनल पार्क घूमने की योजना बनाएं। जंगल सफारी के दौरान यहां शेर और तेंदुए आसानी से घूमते हुए देखे जा सकते हैं। जानिए कैसे पहुंचें और घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?

क्या आप नेचर और एनिमल लवर हैं... क्या आपको भी जंगल सफारी या नेशनल पार्क घूमना पसंद है, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। वैसे तो भारत देश में कई सार नेशनल पार्क और जंगल सफारी है। गौरतलब है कि भारत में कई राष्ट्रीय वन हैं जहां बड़ी संख्या में जानवर रहते हैं। आपको भी नजदीक से शेर और अन्य जानवर देखना चाहते हैं, तो आप गिर नेशनल पार्क में घूमने का प्लान बना सकते है। अब आपको बताते हैं कि गिर नेशनल पार्क कैसे पहुंचें और कब पहुंचें, ताकि आप भी शेर और चीते जैसे जानवरों को घूमते हुए देख सकें।

 

गिर नेशनल पार्क कैसे पहुंचें?

गिर नेशनल पार्क गुजरात में स्थित है। फ्लाइट से जाने के लिए आपको राजकोट के किशोर कुमार गांधी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। जो गिर से 160 किमी दूर है। गिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट दीव एयरपोर्ट है, जो 110 किमी दूर है। यहां से आप टैक्सी या बस से जा सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी स्टेशन जूनागढ़ है। जो 80 किमी दूर है और वेरावल रेलवे स्टेशन गिर से 70 किमी दूर है। अगर आप कार से जाना चाहते हैं तो अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और दीव होते हुए गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं।

गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी कैसे बुक करें?

गिर नेशनल पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण जंगल सफारी है। आप जंगल सफारी ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। आप यहां पहुंचने के बाद भी सफारी बुक कर सकते हैं। जंगल सफारी का समय सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक है। दूसरा राउंड दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़