हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाइवे पर यादगार रहेगा आपका सफर
हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाइवे 22 बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है। इस हाइवे की शुरूआत होती है हरियाणा के अंबाला से जो सीधा चंडीगढ़, शिमला, स्पीति वैली होते हुए तिब्बत बॉर्डर के गांव खाब पर खत्म होती है।
ट्रेवल करने वाले अकसर मंजिल से ज्यादा अपने सफर को पसंद करते हैं। सफर का मजा तब और बढ़ जाता है जब दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकला जाए। वैसे तो भारत में बहुत ही बड़े-बड़े और अच्छे हाइवे हैं लेकिन रोड ट्रिप का मजा तो कुछ खास एडवेंचर वाली रोडों पर ही आता है। आज हम आपको एक ऐसे ही हाइवे के बारे में बताएंगे जहां का सफर आपकी यादों में हमेशा के लिए बस जाएगा।
बात करते हैं हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाइवे 22 (NH22) की ये हाइवे बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है। इस हाइवे की शुरूआत होती है हरियाणा के अंबाला से जो सीधा चंडीगढ़, शिमला, स्पीति वैली होते हुए तिब्बत बॉर्डर के गांव खाब पर खत्म होती है। हिंदुस्तान-तिब्बत रोड का सफर कोई आम सफर नहीं होता। अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस रोड पर अपनी गाड़ी से जा सकते हैं यकीन मानिए इस रोड का सफर आपको किसी हॉलीवुड फिल्म के एडवेंचर सफर की तरह ही लगेगा... बड़े-बड़े पहाड़ों के बीच से पतली संकरी सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होता। एक तरफ पहाड़ तो दूसरी तरफ गहरी खाई.... और चारों तरफ खूबसूरत नजारे.. लेकिन आप एडवेंचरस रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये हाइवे आपका इंतजार कर रहा है।
इसे भी पढ़ेंः बर्फबारी का मजा लूटना चाहते हैं तो चले आइए पटनीटॉप में
आइये आपको हम इस रोड के सफर की कुछ खास बातों को बताते हैं जिसे जानकर आप एक बार यहां जरूर जाना चाहेंगे-
यहां जाने के लिए आप अपने सफर की शुरूआत चंड़ीगढ़ से कर सकते हैं। ये शहर बहुत ही खूबसूरत है जहां पर आप अपनी रोड ट्रिप के दौरान ठहर सकते हैं। यहा पर घूमने के लिए सुखना लेक, रोज गार्डन, रॉक गार्डन, आदि आप घूम सकते हैं।
चंड़ीगढ़ के आगे के सफर में कई सारे ढाबे मिलेंगे तो बेहतर होगा यहां से खाकर निकलें जिससे आगे के सफर में आपको इस चीज़ के लिए परेशानी न उठानी पड़े। चंडीगढ़ से शिमला की दूरी 113 किमी है जिसे आप 3-4 घंटे में आसानी से कवर कर सकते हैं।
शिमला में भी आप रूक सकते हैं यहां भी घूमने फिरने के लिए बहुत चीजें हैं। सबसे ज्यादा तो यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आगे के सफर में आप सांगला के लिए निकलेंगे।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के नजदीक हिमाचल प्रदेश की इन जगहों पर होती है स्नोफॉल
सांगला हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक सुरम्य पहाड़ी शहर है। बासपा की घाटी में स्थित यह जगह तिब्बती सीमा से निकट स्थित है। सांगला में आप रातभर का ब्रेक ले सकते हैं। यहां से आगे बढ़ते ही एक और खूबसूरत गांव काल्पा पहुंचते हैं। कहते हैं सर्दियों में यह भगवान शिव का निवास स्थान हुआ करता था। जहां की प्रकृति की खूबसूरती को निहारते हुए कैसे वक्त गुजरता है इसका पता ही नहीं चलता।
-सुषमा तिवारी
अन्य न्यूज़