Travel Tips: कन्याकुमारी जा रहे हैं तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, यादगार होगा एक्सपीरियंस

Travel Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आप दक्षिण भारत में बसा कन्याकुमारी शहर एक्सप्लोर कर सकते हैं। कन्याकुमारी में आपको प्राकृतिक खूबसूरती, प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आज इस हम आपको कन्याकुमारी की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

घूमने का शौक रखने वाले लोग हमेशा नई-नई जगह पर जाना चाहते हैं। अगर आप भी घूमने की शौकीन हैं, तो आप दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना सकते हैं। वैसे तो दक्षिण भारत में ऐसी तमाम जगह हैं, जहां पर आप घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आप दक्षिण भारत में बसा कन्याकुमारी शहर एक्सप्लोर कर सकते हैं। कन्याकुमारी में आपको प्राकृतिक खूबसूरती, प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कन्याकुमारी की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप घूमने के दौरान अपने एक्सपीरियंस को यादगार बना सकते हैं।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

कन्याकुमारी आने के दौरान आपको विवेकानंद रॉक मेमोरियल जरूर आना चाहिए। यह मेमोरियल समुद्र के बीच स्थित एक विशाल चट्टान पर बना है। यह स्थान स्वामी विवेकानंद के जीवन और योगदान को समर्पित है। उन्होंने साल 1892 में इस स्थान पर ध्यान लगाया था। आप यहां पर नांव से पहुंच सकते हैं और एक अलग तरह का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Romantic Places: मार्च में इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं रोमांटिक डेस्टिनेशन, बिताएं सुकून के पल

तिरुवल्लुवर स्टैच्यू

कन्याकुमारी में आप तिरुवल्लुवर स्टैच्यू को देखना न भूलें। यह विशाल प्रतिमा तमिल साहित्य के महाव कवि और संत रहे तिरुवल्लुवर को समर्पित है। तिरुवल्लुवर ने तिरुक्कुरल नामक ग्रंथ की रचना की थी।

महाव कवि और संत रहे तिरुवल्लुवर की प्रतिमा कन्याकुमारी तट के समीप समुद्र के बीच स्थित है। यह अपनी अद्भुत और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको कन्याकुमारी तट से नाव की सवारी करनी पड़ती है।

पद्मनाभपुरम पैलेस

कन्याकुमारी जाने के दौरान आपको पद्मनाभपुरम पैलेस जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह पैलेस त्रावणकोर साम्राज्य की शाही विरासत को दर्शाता है और इसकी वास्तुकला भव्य है। तिरुवनंतपुरम से करीब 60 किमी और कन्याकुमारी से 30 किमी दूरी पर स्थित है। 

आपको इस पैलेस तक जाने के लिए बस या टैक्सी करनी होगी। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको जाकर बहुत अच्छा लगेगा।

स्ट्रीट फूड का लें स्वाद

कन्याकुमारी न सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। बल्कि यहां पर आपको स्थानीय व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। दक्षिण भारतीय मसाले, नारियल और समुद्री खाना अपने अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है।

कन्याकुमारी के बाजारों और रेस्तरां में आप पारंपरिक व्यंजनों का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यहां का खाना स्वाद और सादगी से भरपूर होता है। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो नारियल पानी और केले के चिप्स जरुर खाएं।

कन्याकुमारी देवी मंदिर

बता दें कि कन्याकुमारी की पहचान कन्या कुमारी देवी मंदिर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। हिंदू धर्म में यह मंदिर आस्था का केंद्र है और यह मंदिर देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। कन्याकुमारी को शक्ति और सादगी का प्रतीक माना जाता है।

इस मंदिर का आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के अलावा इसके खूबसूरत वास्तुकला हर भक्त औकर पर्यटक के लिए बेहद खास है। अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह 04:30 से लेकर 12:30 तक और शाम को 04:00 बजे से रात 08:00 बजे तक जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़