Summers Vacation Tips: चिलचिलाती गर्मी में MP के इन पांच हिल स्टेशनों को करें एक्सप्लोर, खूबसूरती देख आ जाएगी मजा

Summers Vacation Tips
Creative Commons licenses

चिलचिलाती गमी में हर कोई किसी ठंडी जगह पर जाना चाहता है। अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको मध्य प्रदेश के टॉप 5 हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस चिलचिलाती गमी में हर कोई किसी ठंडी जगह पर जाना चाहता है। इन दिनों लोग हिल स्टेशन जाते हैं। हिल स्टेशन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले उत्तराखंड, मसूरी और हिमाचल का नाम आता है। लेकिन हर बार इन्हीं जगहों पर जाने से बोरियत होने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इन हिल स्टेशनों पर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप मध्य प्रदेश के हिल स्टेशनों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मध्‍यप्रदेश अपने ऐतिहासिक चमत्‍कारों और वाइल्‍ड सेंचुरी के लिए काफी ज्यादा फेमस है। लेकिन यहां पर खूबसूरत हिल स्टेशन भी हैं। हरियाली के बीच मौजूद ये हिल स्टेशन न सिर्फ गर्मियों से राहत देते हैं, बल्कि यह आपको रोमांचित करने का काम भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मध्य प्रदेश के 5 हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Budget Travel Destination: जेब में रख लें 5 हजार रुपये, इन जगहों पर परिवार के संग घूम आएं

पंचमढ़ी

मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशनों की लिस्ट में शामिल पंचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। सतपुड़ा रेंज के भीतर बसा यह शहर हरे-भरे जंगलों, झरने और प्राचीन गुफाओं से भरा है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आप यहां पर ट्रेकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां पर ऊंचाई से काफी शानदार नजारा देखने को मिलता है। बता दें कि यहां पर जटाशंकर और बी-फॉल्स को एक्सप्लोर करना न भूलें। हरे-भरे जंगलों में ऊंचाई से गिरते पानी की आवाज भी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

तामिया

प्रकृति की गोद में बसा तामिया एमपी का छिपा हुआ रत्न है। यह जगह उन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है, जो एडवेंचर और नेचर से प्यार करते हैं। तामिया 1,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन शहरी जीवन से दूर शांति और सुकून देता है। यहां पर चट्टानों के किनारे ब्रिटिश काल के जमाने के घर बने हैं। यहां पर आप सतपुड़ा रेंज के घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर तामिया वॉटरफॉल जरूर देखें।

चंदेरी

मध्य प्रदेश का चंदेरी शहर अपने ऐतिहासिक महत्‍व के लिए जाना जाता है। 656 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर बसा चंदेरी विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा मिश्रण है। इसके अलावा यह शहर चंदेरी के सूट और साड़ियों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। चंदेरी में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और वरुण धवन की फिल्‍म सुई धागा की शूटिंग हुई थी। आप यहां पर चंदेरी का किला एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर महलों से घिरी घुमावदार गलियों और प्राचीन स्मारकों को देख सकते हैं।

मांडू

मध्‍यप्रदेश की ऑफबीट डेस्टिनेशन में शामिल मांडू में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मांडू विंध्य पर्वत श्रृंखला पर बसा है और यह छठी शताब्दी के वास्तुशिल्प से सजा है। मांडू का किला बीते युग की कहानियां बयां करता है। वहीं समुद्र के बीच राजसी जहाज महल तैरता हुआ लगता है और रूपमती का मंडप नर्मदा घाटी का बेहद शानदार दृश्य पेश करता है। आपको यहां पर सनसेट का नजारा मिस नहीं करना चाहिए।

अमरकंटक

मैकाल पहाड़ियों की हरी-भरी हरियाली के बीच अमरकंटक हिल स्टेशन भी काफी शानदार है। इसे एमपी का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल भी माना जाता है। माना जाता है कि यह पवित्र नदियों नर्मदा, सोन और जोहिला का सोर्स है। इसके कारण इस जगह का आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा आप यहां पर प्राचीन कपिलधारा झरना और नर्मदा मंदिर देख सकते हैं। अगर आप सेल्फ डिस्कवरी के शौकीन हैं, तो आपको यह जगह निराश नहीं करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़