Wayanad Trip: पार्टनर के साथ वायनाड जाने का सपना हो जाएगा पूरा, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज

Wayanad Trip
Creative Commons licenses/Flickr

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इस टूर पैकेज में आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी और आपको कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा।

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, तो अब आपको घूमने के लिए बस, ट्रेन या फ्लाइट बुक करने के झंझटों में नहीं पड़ना होगा। क्योंकि भारतीय रेलवे हैदराबाद के यात्रियों के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है, जोकि 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज के लिए आपको बस एक बार बुकिंग करनी होगी। जिसके बाद आपके ट्रेन का टिकट, स्टे के लिए होटल, घूमने के लिए कैब आदि की सुविधा पैकेज में मिल जाएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इस टूर पैकेज में आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी और आपको कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा।

वायनाड ट्रिप

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट में टूर पैकेज के ऑप्शन पर जाएं।

इस पैकेज की शुरूआत 25 फरवरी से हैदराबाद से हो रही है। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर बुधवार को टिकट बुक कर सकते हैं।

इस टूर पैकेज का नाम WONDERS OF WAYANAD है। आप इस पैकेज के बारे में सर्च करके भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

इस टूर पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। वहीं घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra: चारधाम की यात्रा के लिए शुरू हुआ लाइव टूर पैकेज, मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

पैकेज फीस

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करने के दौरान स्लीपर कोच बुक कर रहे हैं, तो आपको 18,430 रुपए देने होंगे।

वहीं 3AC में बुकिंग करने के लिए आपको 21,220 रुपए देने होंगे।

आप चाहें तो इस पैकेज के जरिए अपने परिवार के साथ भी यात्रा कर सकते हैं।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्र करने पर 17,740 रुपए देने होंगे।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में स्लीपर क्लास और 3AC में यात्रा करने का मौका मिलेगा। 

घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा मिलेगी।

3 दिन नाश्ते के 3 दिनों के लिए होटल में स्टे की सुविधा मिलेगी।

सभी दर्शनीय स्थल पर घूमने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज में टोल, पार्किंग और सभी लागू जीएसटी शामिल हैं।

नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में दोपहर का खाना, रात का खाना और होटल में अन्य एक्स्ट्रा सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके साथ ही ट्रेन में भी खाना नहीं मिलेगा।

दर्शनीय स्थलों पर टिकट का पैसा अलग से देना होगा।

घुड़सवारी, बोटिंग और अन्य मनोरंजक एक्टिविटी करने के लिए भी अलग से पैसे देने होंगे।

इस ट्रिप के दौरान गाइड की सुविधा नहीं मिलेगी।

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़