व्हाट्सएप एडमिन को मिले नए अधिकार, होगा पहले से अधिक ताकतवर

WhatsApp
Creative Commons licenses

व्हाट्सएप कम्युनिटी के लिए अब मेटा कंपनी द्वारा नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसमें एडमिन को इस बात का राइट दिया गया है कि वह किसी भी व्हाट्सएप कम्युनिटी से ग्रुप को अगर हाइड करना चाहता है तो वह आसानी से ऐसा कर सकता है।

व्हाट्सएप दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है निश्चित रूप से यह व्हाटएप यूजर्स को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। एक व्यक्ति के बारे में अगर विचार किया जाए कि वह अपना सबसे अधिक समय किस एप्लीकेशन पर व्यतीत करता है तो व्हाट्सएप निश्चित रूप से उसमें सबसे आगे नजर आएगा। 

व्हाट्सएप का स्टेटस आज के समय प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत ही गहरा होचुका है। चाहे कोई व्यक्ति किसी भी ऐज ग्रुप का हो, चाहे किसी भी इनकम ग्रुप का हो व्हाट्सएप उसके स्मार्टफोन में आपको इंस्टॉल मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung जल्द लेकर आ रहा है गैलेक्सी Z सीरीज के तहत FOLD और FLIP वाला फोन

निश्चित रूप से व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा इस बात को समझती है और इसीलिए व्हाट्सएप को वह दिन पर दिन बेहतर करती जा रही है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप कम्युनिटी के लिए अब मेटा कंपनी द्वारा नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसमें एडमिन को इस बात का राइट दिया गया है कि वह किसी भी व्हाट्सएप कम्युनिटी से ग्रुप को अगर हाइड करना चाहता है तो वह आसानी से ऐसा कर सकता है। 

गौरतलब है कि व्हाट्सएप में पहले यह फीचर नहीं था और एडमिन को किसी खासग्रुप को अगर हाइड करने की बात आती थी तो वह ऐसा नहीं कर पता था। आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप कम्युनिटी व्हाट्सएप द्वारा लांच किया गया एक बेहद लोकप्रिय फीचर बन चुका है, जिस फीचर की इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं एंड्रॉयड वर्जन पर उसकी बीटा टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है। 

इस फीचर में ना केवल व्हाट्सएप कम्युनिटी में स्पेसिफिक ग्रुप को हाइड करने का फीचर है बल्कि कम्युनिटी एडमिन ग्रुप चैट की विजिबिलिटी को भी कंट्रोल कर सकता है, तो कुछ खास इनवाइटेड मेंबर इन हिडेन ग्रुप चैट्स को देख भी सकते हैं अगर एडमिन अलाउ करता है तो! 

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कम्युनिटीज द्वारा उनके मेंबर्स को अलग-अलग ग्रुप डिस्कशन को देखने या ना देखने का ऑप्शन अवेलेबल होगा जो पूरी कम्युनिटी में बड़ा होने की बजाय स्पेसिफिक हो सकता है।  निश्चित रूप से यह प्राइवेसी को इंप्रूव करेगा और कम्युनिटी को एक ऑर्गेनाइज स्ट्रक्चर प्रदान करेगा। वहीं बहुत सारी फालतू चैटिंग को भी यह दूर रखेगा। 

इस फीचर के अलावा आपको हम यह भी बताते चलें कि व्हाट्सएप द्वारा एक और फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिसमें बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल शेयरिंग की जा सकेगी हालांकि अभी यह फीचर रोल आउट नहीं हुआ है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आप अपनी फोटो वीडियो यहां तक की अपना डॉक्यूमेंट भी ऑफलाइन शेयर करना इनेबल कर सकते हैं। 

तो फिर इंतजार कीजिए कि व्हाट्सएप आपकी दुनिया में गहराई तक प्रभाव छोड़ सके। कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा की यह लेख आपको कैसा लगा और इसे फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर करना नहीं भूलिएगा।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़