ChatGPT: सावधान! एआई कंटेंट चुराया तो पकड़े जाओंगे, ओपनएआई लेकर आ रहा एंटी चीटिंग टूल

OpenAI
Unsplash

जबसे Chatgpt आया तब से ज्यादातर इसका यूज कॉलेज और मीडिया हाउस में हो रहा है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसका छात्रों के बीच हो रहा है। छात्र लोग भी इसका खूब यूज कर रहे हैं और अच्छे नंबर ला रहे हैं।

OpenAI का ChatGPT किसी भी टॉपिक पर लंबा लेख लिख सकते है, किसी भी लेख को छोटा लिख सकता है और उसे सजाकर प्वाइंटर में भी लिख सकते है। ChatGPT का इस्तेमाल हर क्षेत्र में खूब हो रहा है। इसका प्रयोग कंटेंट मार्केट में काफी हो रहा है। लेकिन इस बीच खबर भी आ रही है कि ओपनएआई एक ऐसे टूल पर काम  कर रहा है जिसके आने के बाद एआई टूल ही एआई कंटेंट की पहचान कर लेगा।

ChatGPT का प्रयोग छात्र लोग ज्यादा कर रहे

दरअसल, ChatGPT का प्रयोग कॉलेज और मीडिया हाउस में काफी हो रहा है। हमेशा यह विवाद रहा है छात्रों के इसके प्रयोग करने पर। छात्र लोग इसका इस्तेमाल खूब कर रहे हैं।

ओपनएआई लेकर आ रहा है एंटी चीटिंग टूल

गौरतलब है कि आजकल सभी ChatGPT का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में ओपनएआई एक एंटी चीटिंग टूल पर काम कर रहा है, जो कुछ ही पल में एआई द्वारा लिखे गए कंटेंट को पहचान लेगा। तमाम कंपनियों और सरकार के बीच इस बात को लेकर लगातार बहस हो रही है कि एआई कंटेंट की पहचान कैसे करें। 

एक रिपोर्ट में ओपनएआई ने दावा किया है कि नया एंटी चीटिंग टूल अगले साल तक लॉन्च हो सकता है। इसके लिए कंपनी यूजर्स के बीच सर्वे भी कर रही है। बता दें कि इस बारे में ओपनएआई के प्रवक्ता ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को जानकारी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़