नए साल में जिओ ला रहा है धमाकेदार प्रोडक्ट्स, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

Jio

बीते दिनों जिओ द्वारा अपने प्रीपेड प्लान में 21 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की गई है, जिसे लेकर लोगों में कुछ सुगबुगाहट थी किंतु साल 2022 में जियो अपने बैनर तले जियो टेबलेट और जियो टीवी लांच कर रहा है, तो उसके बाद जिओ लैपटॉप पर भी काम चल रहा है।

वैसे जिओ अपनी लांचिंग के समय से ही एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहा है, जिसने भारत के डिजिटल वर्ल्ड में क्रांति ला रखी है। इस बात से शायद ही कोई इनकार करें कि जिओ की लांचिंग के बाद दूसरी मोबाइल कंपनियां भी इस बात के लिए मजबूर हो गई हैं, कि वह भी अपने प्लान सस्ते कर सकें।

हाल ही में PragatiOS के साथ जिओ फोन नेक्स्ट लांच हुआ और अब जियो टेबलेट और जियो टीवी भी लांच करने की बात की जा रही है। बता दें कि यह भी PragatiOS के साथ ही लांच होगी।

इसे भी पढ़ें: 90 प्रतिशत की छूट के साथ अमेजन पर आने वाली न्यू ईयर 'बिग सेल', जानिए क्या-क्या मिलेगा सस्ता

बीते दिनों जिओ द्वारा अपने प्रीपेड प्लान में 21 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की गई है, जिसे लेकर लोगों में कुछ सुगबुगाहट थी किंतु साल 2022 में जियो अपने बैनर तले जियो टेबलेट और जियो टीवी लांच कर रहा है, तो उसके बाद जिओ लैपटॉप पर भी काम चल रहा है। 

हालांकि लांचिंग की तारीख के बारे में इसके कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन सब को भी गूगल की साझेदारी से PragatiOS के साथ लांच किया जाएगा। 

जियो टेबलेट में गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट भी दिया जाएगा तो कॉलकाम का प्रोसेसर के साथ दूसरे ओटीटी एप्लीकेशन का सपोर्ट भी मिलेगा। संभव है कि यह जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स के साथ ही पेश किया जाए जो अलग-अलग साइज में होगा।

इसे भी पढ़ें: कोई भी ट्वीट करने से पहले जान लें ट्विटर के नियम

जिओ के पहले लैपटॉप को जिओ बुक का नाम दिया जा सकता है, जिसकी विभिन्न  स्रोतों से लिक रिपोर्ट सामने आ रही है। इसमें मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम तो एचडी स्क्रीन भी इसमें मिल सकती है। जाहिर तौर पर जिओ बुक में जिओ के सभी ऐप्स प्रीइंस्टॉल्ड होंगे। 

जिओ फोन नेक्स्ट अभी मार्केट में लांच है और इसे लेकर बताया जा रहा है कि दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। इसे खरीदने को लेकर जिओ ने भी प्लान प्रस्तुत किए हैं जिसे आसानी से कोई खरीद सकता है। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़