Apple AI के साथ iOS 18 अपडेट होगा 16 सितंबर को रिलीज, जानें कौन-कौन से ऑप्शन मिलेंगे?

Apple AI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 10 2024 4:35PM

iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। Apple ने फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च के साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 18 की भी घोषणा की है, जो अगले सप्ताह आने के लिए तैयार है। नए अपडेट में कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें न्यू OS कस्टमाइजेशन, AI पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।

Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। Apple ने फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च के साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 18 की भी घोषणा की है, जो अगले सप्ताह आने के लिए तैयार है। नए अपडेट में कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें न्यू OS कस्टमाइजेशन, AI पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसे इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट भी कहा जा रहा है। 

Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। Apple ने फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च के साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 18 की भी घोषणा की है, जो अगले सप्ताह आने के लिए तैयार है। नए अपडेट में कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें न्यू OS कस्टमाइजेशन, AI पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसे इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट भी कहा जा रहा है। 

iOS 18 अपडेट में चैट जीपीटी पावर्ड सिरी, कंटेंट एडिटिंग कैपेबिलिटीज, इमेज जेनरेशन का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन 16 पहली ऐसी सीरीज होगी, जो सबसे पहले नया अपडेट मिलेगा। हालांकि, अपडेट को पुराने आईफोन्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। लेकिन एक सीमा तक। 

बता दें कि, iOS 18 इसी महीने 16 सितंबर को रिलीज होगा। अपडेट में नई होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें नए विजुअल इफेक्ट- जैसे डार्क या टिंटेड थीम, जो ऐप आइकन और विजेट को एक यूनीक लुक देगा। 

मिलेंगे नए फीचर्स 

 नए अपडेट में दोबारा से डिजाइन किया हुआ कंट्रोल सेंटर होगा। जो सबसे ज्यादा यूज होने वाले कंट्रोल्स जैसे कि मीडिया प्लेबैक, होम कंट्रोल्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन को जल्दी एक्सेस करने का सुविधा देगा। 

यूजर्स आसानी से अपनी जरूरतों के अनुसार लेआउट को कस्टमाइज कर पाएंगे। इसके अलावा, थर्ड पार्टी कंट्रोल को मेन कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। 

ऐपल अपने चुनिंदा डिवाइस के लिए एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। इनमें iOS 18.1, iPad OS 18.1 और macOS 15.1 शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़