Tech News: कैसे पता लगाएं फोन में 5G सपोर्ट हैं या नहीं?

Smartphone
Unsplash

हम सभी रोजाना जिस स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहें हैं। क्या आपको पता है आपका फोन 4G या 5G, आइए जानते हैं। अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए है।

आजकल हम सभी स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं। डिजिटल युग आने से हर चीज अब डिजिटल हो गई है। स्मार्टफोन पर एक क्लिक से तमाम सारी जानकारी और सूचना प्राप्त हो जाती है। इंटरनेट के जरिए मनोरजंन भी काफी हो रहा है। घरेलू यूज में स्मार्टफोन का काफी प्रयोग हो रहा है। लेकिन हम सभी को यह नहीं पता चलता कि स्मार्टफोन 4G है या 5G। फोन में 5G स्पोर्ट कर रहा है या नहीं ये कैसे पता लगाएं। 

कैसे पता करें फोन में 5G सपोर्ट कर रहा है या नहीं

- सबसे पहले आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग में जाकर चेक करें। अगर उसमें '4G' या 'LTE' लिखा है तो आपका फोन 4जी है।

- अगर आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है, तो आपको यहां 5G भी नजर आएगा।

- इसके साथ ही आपके फोन बॉक्स से भी जान सकते हैं कि आपके पास 4जी या 5जी में से कौन-सा फोन है।

- इसके अलावा आप अपने फोन के मॉडल को ऑनलाइन सर्च करके भी जान सकते हैं कि आपके फोन में 5G का सपोर्ट है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़