Budget 2025: स्मार्टफोन्स होंगे सस्ते, जानें टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

Phones
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 1 2025 5:29PM

बजट 2025 को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने ओपन सेल LED टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया है। इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्पले महंगे हो जाएंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने ओपन सेल LED टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया है। इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्पले महंगे हो जाएंगे। 

वहीं स्मार्टफोन्स सस्ते हो सकते हैं, क्योंकि अब पार्ट्स पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स एक्सेसरीज भी सस्ती हो सकती है। इसकी वजह लिथियम आयन बैटरी पर दी गई छूट है। साथ ही सरकार भारत के लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रही है। मोबाइल फोन के विभिन्न पार्ट्स पर भी ड्यूटी कम की गई है। 

इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, LCD-LED TV ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स से ड्यूटी हटा ली गई है। इससे पहले 2.5 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी। इसे लोकल मैन्यूफैक्चरर्स के लिए किया गया है ताकि भारत में इसका प्रोडक्शन बढ़ सके। 

बजट 205 में पीसीबीए के पार्ट्स, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर, वायर्ड हेडसेट के रॉ मैटेरियल, माइक्रोफोन और रिसीवर, यूएसबी केलब, फिंगरफ्रिंट रीडर, मोबाइल फोन सेंसर पर लगाने वाले कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया गया है। पहले इन कंपोनेंट्स पर 2.5 फीसदी ड्यूटी लगती थी। इसकी वजह से स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है। 

इसके अलावा ओपन सेल LCD और LED पैनल्स पर ड्यूटी को घटाकर 0 कर दिया गया है। इसकी वजह से बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस की कीमत कम होगी। इसका असर भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले लैपटॉप और टैबलेट्स पर पड़ेगा। साथ ही इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल्स पर भी ड्यूटी को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसकी वजह से स्मार्ट बोर्ड जैसे डिवाइसेस सस्ते होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़