भारत में खुलेंगे Apple के नए रिटेल स्टोर्स, Ceo टिम कुक ने किया कंफर्म

 Apple Store in India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 31 2025 7:33PM

टिम कुक ने पुष्टि की है कि कंपनी का AI पावर्ड सूट, एपल इंटेलिजेंस, आखिरकार इस साल के अप्रैल से भारत में आने वाला है। ये भारत में AI के संबंध में एपल के डिवाइसेज के लिए एक बड़ा कदम होगा। क्योंकि अभी तक क्लीन अप जैसे टूल ही मिलते थे। एपल के लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कुक ने खुलासा किया है कि, रोलआउट में कई लैंग्वेज के लिए सपोर्ट शामिल होगा।

एपल के सीईओ टिम कुक ने पुष्टि की है कि कंपनी का AI पावर्ड सूट, एपल इंटेलिजेंस, आखिरकार इस साल के अप्रैल से भारत में आने वाला है। ये भारत में AI के संबंध में एपल के डिवाइसेज के लिए एक बड़ा कदम होगा। क्योंकि अभी तक क्लीन अप जैसे टूल ही मिलते थे। एपल के लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कुक ने खुलासा किया है कि, रोलआउट में कई लैंग्वेज के लिए सपोर्ट शामिल होगा, जिसमें सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश शामिल है। इसका मतलब है कि भारत में आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के पास जल्द ही राइटिंग टूल्स, स्मार्ट रिप्लाई और चैटजीपीटी इंटीग्रेशन जैसे AI-ड्रिवन टूल्स का एक्सेस होगा। 

कुक ने भारत पर एपल के बढ़ते फोकस पर भी हाइलाइट किया। आपको बता दें कि, भारत एपल के लिए एक प्रमुख बाजार बन गया है। कुक ने शेयर किया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान देश में रिकॉर्ड सेलिंग की। इमें आईफोन तिमाही के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। कुक ने कहा कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजा और पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा है। जो इसे ऐपल के विकास के लिए एक अहम क्षेत्र बनाता है। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और भी मजबूत कनरे के लिए कंपनी ने ये घोषणा की है कि चार नए स्टोर्स ओपन किए जाएंगे, जोकि एपल के भारत में मौजूदा रिटेल स्टोर्स को जॉइन करेंगे। 

उभरते बाजारों में मजबूत वृद्धि पर एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि, हमारे कई उभरते बाजारों में बेहतरीन नतीजे आए हैं, और जैसा कि आप पिछली कॉल से जानते हैं हम खास तौर पर भारत को लेकर उत्सुक हैं। भारत ने इस तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है और हम वहां और स्टोर खोल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़