जानें कौन हैं Venkata Datta Sai? जिनके साथ स्टार शटलर पीवी सिंधु करेंगी शादी

pv sindhu future husband Venkata Datta sai
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 3 2024 2:19PM

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। सिंधु ने पिछले महीने इस कंपने के ने लोगो का अनावरण किया था। साईं, पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं।

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इसी महीने यानी 22 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंधु की शादी की सभी रस्में राजस्थान के उदयपुर में होंगे। बता दें कि, ओलंपिक मेडलिस्ट हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। सिंधु ने पिछले महीने इस कंपने के ने लोगो का अनावरण किया था। साईं, पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं। 

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। 2018 में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद  उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। 

वेंकट दत्ता साईं ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर जानकारी दी है कि वह आईपीएल टीम को भी मैनेज कर चुके हैं। वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए काम कर चुके हैं जो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक हैं। साईं ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ की। उन्होंने सारे एपल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक की भूमिका भी संभाली। जबकि 2019 दिसंबर से वह पॉसाइडेक्स के साथ हैं। 

बता दें कि, पीवी सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़